जमुई में रविवार की शाम 215 बटालियन सीआरपीएफ ने बरहट थाना क्षेत्र के गुरमाहा और चोरमारा जंगलों में नक्सल विरोधी अभियान चलाकर दो नक्सलियों को गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार नक्सलियों की पहचान सोमर कोडा उर्फ बजरंगी कोडा (35), पिता-पूना कोडा, चोरमारा और अशर्फी कोडा, पिता-स्व. राम कोडा, गांव-बिचला टोला, थाना बरहट के रूप में हुई है।
दोनों नक्सली खैरा थाना कांड संख्या 474/20 और बरहट थाना कांड संख्या 41/17 में वांछित थे।
गुप्त सूचना पर चला अभियान
कमांडेंट विनोद कुमार मोहरिल के नेतृत्व में ए/215 बटालियन (एफओबी चोरमारा) सीआरपीएफ और एसटीएफ बरहट ने संयुक्त रूप से यह सर्च अभियान चलाया। अभियान के दौरान चोरमारा, परसातरी, बिचला टोला और गुरमाहा गांव के जंगलों में गहन तलाशी ली गई।
इसी दौरान सीआरपीएफ जवानों को देखकर दो संदिग्ध भागने लगे। सुरक्षाबलों ने खदेड़कर दोनों को पकड़ लिया। पूछताछ में उन्होंने अपनी पहचान उजागर की, जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।
पुलिस को सौंपे गए नक्सली
गिरफ्तार नक्सलियों को आगे की कार्रवाई के लिए बरहट और खैरा थाना पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया है। फिलहाल पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है और अन्य नक्सली गतिविधियों के बारे में सुराग जुटाए जा रहे हैं। सीआरपीएफ की इस कार्रवाई से इलाके में नक्सली नेटवर्क पर बड़ा असर माना जा रहा है।