Valmiki Nagar Lok Sabha: वाल्मीकि नगर लोकसभा के लौरिया में गण सुरक्षा पार्टी (GSP) के चुनाव कर्यालय का उद्घाटन हुआ। रविवार की सुबह पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह वाल्मीकि नगर लोकसभा से प्रत्याशी नव कुमार सरनीया ने रिबन काटकर पार्टी कार्यालय का उद्घाटन किया। लौरिया चौक पर मंदिर के सामने GSP का चुनाव कार्यालय खोला गया है।
कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि के तौर पर असम के कोकराझार निर्दलीय रूप से लगातार दो बार चुनाव जीत दर्ज कर सांसद बनने वाले नवा कुमार सरनीया, GSP के राष्ट्रीय सलाहकार समिति के चेयरमैन विनोद नायक, प्रदेश अध्यक्ष मंजू कुमारी, अध्यक्ष अति पिछड़ा आरक्षण बचाओ महा मोर्चा जयनाथ चौहान आदि मौजूद रहे।
उद्घाटन के बाद नव कुमार सरनीया ने कहा कि मैं हमेशा से आदिवासियों के लिए आंदोलन करता आया हूं, जब साजिश के तहत कोकराझार से मेरा नामांकन रद्द किया गया तो मेरी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने मुझे किसी अन्य लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने के लिए प्रेरित किया।
वाल्मीकी नगर बिहार का एक नंबर संसदीय क्षेत्र है, इसलिए मैंने इस लोकसभा सीट का चयन किया। यहां की जनता को विकल्प की तलाश है। इस कारण भी मैंने इस सीट को चुना है।