सहरसा, एचडी न्यूज। सहरसा के पस्तपार थाना क्षेत्र के मानिकपुर गांव में कथित चोर की ग्रामीणों की पकड़ कर पिटाई कर दी। कथित चोर पूरी तरह से जखमी है। सदर अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है।
छत से मधू निकालने का कार्य करता था
चोर सुपौल जिले के बसबिट्टी गांव निवासी 45 वर्षीय लम्बू करोड़ी के रूप मे हुई है। उसने बताया कि वो पतरघट प्रखंड इलाके में मधुमख्खी के छते से मधु निकालने का कार्य करता है और उसी सिलसिले में वो इलाके मे घूम रहा था। लेकिन, गाँव वालों ने उसे चोर समझ कर बेरहमी से पीटना शुरू कर दिया। इस दौरान, गांव के ग्रामीण बिहार पुलिस राज किशोर सादा ने उनकी जान बचाई और फौरन थाना अध्यक्ष को फोन कर घटना की जानकारी दी। थाना की गस्ती गाड़ी मे बिठाकर उसे पतरघट स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, जहां उसका प्राथमिक उपचार किया जा रहा है। सदर अस्पताल में पुलिस अभिरक्षा में जख़्मी के बारे मे जाँच पड़ताल अभी जारी है।