पटना: कश्मीर फाइल्स व वैक्सीन वार फेम फिल्म निर्माता विवेक रंजन अग्निहोत्री, एमपी सरकार के पूर्व मंत्री राज वर्धन सिंह, अरुणाचल प्रदेश की आईएएस मिताली नामचूम, मणिपुर के सबसे युवा एमएलए रहे शेख नूरूल हसन, रिपब्लिक डे परेड में इंडियन एयर फोर्स को लीड करने वाली सुमिता यादव, आगरा जोन के डीआईजी होम गार्ड संजीव शुक्ल, कर्नाटक के आईएएस अधिकारी राजेन्द्र कटारिया, हिन्दुस्तान के पूर्व राजनीतिक संपादक व दी एचडी न्यूज के प्रधान संपादक भोला नाथ, दूरदर्शन की एंकर रहीं रिनी खन्ना, एचटी डिजीटल दिल्ली के संपादक रितेश वर्मा और सत्य हिंदी (न्यूज पोर्टल) के साकिब खान, समेत दो दर्जन शख्शियत को प्रतिष्ठित iimcaa connections Award, 2024 से नवाजा गया।
अलग अलग क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य के लिए दिया गया अवार्ड
बता दें कि ये सभी इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन (आईआईएमसी), नई दिल्ली के छात्र रहे हैं। यह अवार्ड उनको नई दिल्ली के जेएनयू कैंपस स्थित भारतीय जन संस्थान (आईआईएमसी) में आयोजित आईआईएमसीएए के 24वें वार्षिक कनेक्शन में अलग अलग क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य के लिए दिया गया। इमका ग्लोबल मीट के तहत आयोजित इस भव्य कार्यक्रम में देश विदेश से बड़ी संख्या में इमका के पूर्ववर्ती और आईआईएमसी के वर्तमान सत्र के छात्र शामिल हुए।
प्रदर्शन से इम्का के नए छात्रों ने समां बांध दिया
इस कार्यक्रम में इम्का की अध्यक्ष सिमरत गुलाटी और महासचिव दीक्षा सक्सेना के साथ ही सेंट्रल कमिटी के नितिन प्रधान, कल्याण रंजन आदि कार्यक्रम में मौजूद रहे। इस मौके पर हुए लकी ड्रा में सौ से अधिक छात्रों को पुरस्कृत किया गया। अंत में अयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में अपनी बेहतरीन प्रदर्शन से इम्का के नए छात्रों ने समां बांध दिया।