डेहरी: में आज वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय गेस्ट फैकल्टी यूनियन अध्यक्ष के आह्वान पर डेहरी स्थित जवाहर लाल नेहरू महाविद्यालय के सभी गेस्ट फैकेल्टी कर्मियों ने सभी तरह के कामों का बायकॉट किया और काला बिल्ला लगाकर विरोध दर्ज कराया।
उन्होंने बताया कि एक दिन के लिए सांकेतिक विरोध दर्ज कराया गया है। कहा कि गेस्ट फैकेल्टी को पिछले 11 महीनों से मानदेय नहीं दिया गया है। इसके कारण कर्मी किसी दूसरे से कर्ज लेकर अपना और परिवार का भरण-पोषण करने को मजबूर हैं।बताया कि बीकेएसयू में जो फैकल्टी पहले से काम कर रहे हैं उनका नवीकरण भी पिछले एक साल से नहीं हुआ है। ऐसे गेस्ट फैकल्टी बिना रेनूअल के ही अपनी सेवाएं दे रहे हैं।
बताया कि विश्वविद्यालय प्रशासन से बात करने पर टालमटोल किया जा रहा है। एक दूसरे पर मामले को फेंका जा रहा है। बताया कि गेस्ट फैकल्टी की नियुक्ति यूजीसी गाइडलाइन के अनुसार हुआ है और सभी को वह सब काम करना पड़ता है जो नियमित फैकल्टी से लिया जाता है।हमारी नियुक्ति नियमित फैकल्टी की तरह हुई है और सभी काम भी नियमित की तरह कर रहे हैं तो हमारी भी नियुक्ति नियमित किया जाए ताकि हम सभी अपना काम व उसका निर्वहन सही तरीके से कर सकें।
बता दें कि विरोध प्रदर्शन करने वालों में डॉ मुकेश कुमार संजय, डॉ घनश्याम सत्यपाल, डॉ नायर इकबाल, डॉ मधु कुमारी, डॉ अभिजीत कुमार, डॉ सविता कुमारी, डॉ सत्येंद्र, डॉ अजय कुमार, निरंजन कुमार ठाकुर, डॉ राहुल कुमार, अमिताभ कुमार आदि शामिल थे।