पटना: बिहार की 5 लोकसभा सीटों किशनंगज, कटिहार, पूर्णिया, भागलपुर और बांका में आज दूसरे चरण में वोटिंग के लिए लोगों की लंबी लाइन लगने लगी है। सुबह 9 बजे तक कटिहार में 12.01 फीसदी मतदान हुआ है तो किशनगंज में 8.32 फीसदी वोटिंग हुई है। पूर्णिया में 9.36 फीसदी वोटिंग हुई है। बांका में 10.65 फीसदी वोटिंग हुई है। भागलपुर में 8.92 फीसदी वोटिंग हुई है। जबकि 5 सीटों किशनगंज, कटिहार, पूर्णिया, भागलपुर और बांका में मतदान हो रहा है। सुबह 11 बजे तक 5 सीटों में 22.56 प्रतिशत वोटिंग हुई है।
जिसमें सबसे ज्यादा कटिहार में 28.95 फीसदी वोट पड़े हैं। पूर्णिया से निर्दलीय लड़ रहे पप्पू यादव ने वोट डालने के बाद कहा कि चुनाव पूरे देश में है मगर निगाहें सिर्फ पूर्णिया पर टिकी हैं। देश के पीएम से लेकर सीएम तक एक व्यक्ति को समाप्त करने में लगे हैं। इधर पूर्णिया के बहादुरगंज में बूथ नंबर 133 में ईवीएम खराब होने के कारण डेढ़ घंटे से वोटिंग बंद रही। भागलपुर के कुछ बूथों पर ईवीएम खराब होने की खबर है।पहले फेज में कम वोटिंग के बाद दूसरे चरण में वोटर्स में उत्साह दिख रहा है।
बता दें कि इसमें 50 उम्मीदवार मैदान में हैं, जिनमें 47 पुरुष और मात्र 3 महिला कैंडिडेट्स हैं। इस फेज में 3 सीटों पर सीधा तो दो पर त्रिकोणीय मुकाबला देखा जा रहा है। इन 5 लोकसभा क्षेत्र में 93 लाख 96 हजार 298 वोटर्स वोट कर रहे हैं। इनमें 48,81437 पुरुष वोटर्स हैं और 45,14455 महिला वोटर्स हैं। वहीं थर्ड जेंडर वोटर्स की संख्या 306 है। जबकि 2379 वोटर्स ऐसे हैं जिनकी उम्र 100 साल से ज्यादा है। 13,7773 वोटर्स पहली बार वोट करेंगे। इनके लिए कुल कुल 9,322 बूथ बनाए गए हैं।
मतदान के दौरान पुलिस मुख्यालय के स्तर से इंटरनेट मीडिया पर भी कड़ी नजर रखी जाएगी। इसके लिए तीन पालियों में पदाधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है। इसके अलावा जिला स्तर पर भी सोशल मीडिया यूनिट इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित खबरों, फेसबुक-एक्स पोस्ट और यूट्यूब के वीडियो आदि पर नजर रखेगा। किसी भी तरह के आपत्तिजनक पोस्ट, भ्रामक खबर को अविलंब हटाते हुए संबंधित पर कानूनी कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है।