BIHAR: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपनी तीसरी प्रगति यात्रा के तीसरे चरण पर निकले। वह आज बेगूसराय पहुंचे । यात्रा के दौरान उन्होंने जीविका महिलाओ से बातचीत की जिसके दौरान उन्होंने कुछ ऐसी बातें कही जिससे वह एक बार फिर सुर्खियों मेँ आ गए।
क्या कहा सीएम ने
सीएम ने जीविका महिलाओं से बातचीत की। जिस दौरान महिलाओं के कपड़ों के ऊपर टिप्पणी देते हुए कहा की ” पहले लड़किया कपड़ा पहनती थी जी? अब कितना बढ़िया हो गया हैं । सब कितना अच्छा कपड़ा पहन रही है, और बोलती भी कितना बढ़िया हैं। पहले यह बात अच्छे से नहीं कह पाती थी, अब कितना अच्छा हो गया है। अब महिलाये अच्छा कपड़ा पहन के कार्यक्रम मेँ आ रही है।”
तेजस्वी यादव का सीएम नीतीश पर हमला
सीएम नीतीश कुमार के इस हास्यपादक बयान पर तेजशवी यादव ने सोशल मीडिया पर हमलावर जवाब देते हुए कहा ” पहले बिहार की बेटी कपड़े ही नहीं, स्वाभिमान, स्वावलंबन और सम्मान भी पहनती थी। ‘स्त्री परिधान वैज्ञानिक’ मत बनिए !’ आप सीएम है वुमन फैशन डिजाइनर नहीं । ‘ स्त्री परिधान विशेषज्ञ’ बनकर अपनी घटिया सोच का प्रदर्शन मत कीजिए। ये बयान नहीं, बिहार की आधी आबादी का सीधा अपमान है।”