पटना जिले के फतुहा थाना क्षेत्र के मालबीघा गांव में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां कुत्ते के भौंकने को लेकर हुए विवाद में पप्पू कुमार ने अपने चचेरे भाई 30 वर्षीय धीरज कुमार को गोली मार दी। रविवार देर रात धीरज के कुत्ते ने पप्पू को देखकर भौंका, जिससे दोनों के बीच विवाद हो गया जो बुरा परिणाम लेकर आया।
गुस्साए पप्पू ने अपने पास रखे देसी कट्टे से धीरज पर गोली चला दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने पप्पू को पकड़कर पीटा, जिससे वह भी घायल हो गया। पुलिस ने दोनों को अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने धीरज को मृत घोषित कर दिया जबकि पप्पू को गम्भीर हालत में पटना मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया।
जब पुलिस पप्पू को इलाज के लिए एम्बुलेंस से पटना ले जाने लगी, तो मृतक के परिजन इसका विरोध करने लगे और अस्पताल में हंगामा शुरू हो गया। फतुहा एसडीपीओ अवधेश कुमार और पुलिस ने समझाने के कई प्रयास किए, फिर भी परिजन नहीं माने। अंततः पप्पू का इलाज पीएमसीएच भेजा गया, जबकि मृतक का शव परिजन अपने घर ले गए।