रोहतास: आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर तैयारियों को लेकर रोहतास जिला प्रशासन ने कमर कस ली हैं। ऐसे में आज डेहरी अनुमंडल के जवाहरलाल नेहरू कॉलेज में रोहतास के डीएम नवीन कुमार तथा एसपी विनीत कुमार ने अनुमंडल स्तरीय विधि व्यवस्था समीक्षात्मक बैठक की। इस दौरान डीडीसी,एसडीएम सूर्य प्रताप सिंह, ए एसपी शुभांक मिश्रा ,अवर निर्वाचन पदाधिकारी संतोष कुमार तथा अनुमंडल क्षेत्र के सभी थानाध्यक्ष तथा वीडियो, सीओ सहित अधिकारी व कर्मी मौजूद थे।
ईवीएम के लिए चयनित कर अधिकारियों को उचित निर्देश दिए
समीक्षात्मक बैठक के उपरांत रोहतास के डीएम नवीन कुमार ने दलबल के साथ नेहरू कॉलेज में ईवीएम के लिए जगह चयनित कर अधिकारियों को उचित निर्देश दिए। वही कैंपस में लाइट की बेहतर व्यवस्था ,पार्किंग, पेयजल तथा साफ सफाई को लेकर भी अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए।
लोकसभा चुनाव को लेकर अध्यक्षता में समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई थी
एसडीएम सूर्य प्रताप सिंह ने बताया कि आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई थी। तैयारी को लेकर सभी लोगों से बिंदुवार प्रतिवेदन लिया गया तथा निर्देश जारी किए गए हैं, कि लोकसभा चुनाव को गंभीरता से लेते हुए किसी भी तरह की कोताही न बरती जाए। इस बाबत सभी पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों तथा कर्मियों को दिशा निर्देश जारी किए गए हैं।