राजद लगातार जदयू और भाजपा को नौकरी के नाम पर टारगेट कर रही है। पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव लंबे समय से बिहार में सरकारी नौकरी देने का श्रेय पर अपना दावा करते रहे हैं। लेकिन अब जदयू उन पर हमलावर हो गई है। पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता केंद्रीय मंत्री ललन सिंह समेत कई नेताओं ने उन पर जमकर हमला बोला है।
जदयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन ने रविवार को नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर कटाक्ष करते हुए कहा कि वह पूरी दुनिया में आई नौकरियों पर अपना दावा क्यों नहीं करते? तेजस्वी यादव झूठ बोलने में इतने पारंगत हो गए हैं कि अब राहुल गांधी भी उनसे शर्मा जाएं। मेरा उनसे आग्रह है कि सिर्फ नीतीश कुमार द्वारा उपलब्ध करायी गई नौकरियों का श्रेय लेने की जगह पूरी दुनिया में मिल रही नौकरियों पर अपना दावा कर दें।
ललन सिंह ने कहा कि तेजस्वी यादव को यह समझना चाहिए कि इंटरनेट के जमाने में झूठ छिपता नहीं है। कोई भी पुरानी खबर को सर्च करके देख सकता है। नीतीश कुमार ने 2020 में ही 10 लाख सरकारी नौकरी और 10 लाख रोजगार देने की घोषणा की थी। चुनाव बाद सरकार बनते ही इसकी प्रक्रिया आरंभ हो गयी थी। तेजस्वी जिस समय सरकार में आए उस समय उन्हें इसके बारे में कुछ पता ही नहीं था।