पूरे देश में NEET पेपर लीक और फिर UGC-NET परीक्षा रद्द मामले को लेकर बवाल मचा हुआ है। इस मामले में सियासत भी तेज हो गई है। इसको लेकर BJP से MLC जीवन कुमार ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की। उन्होंने लालू परिवार पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि एंटी पेपर लीक कानून के साथ खिलवाड़ करने वालों पर कड़ा प्रहार हुआ है।
शनिवार को आरा के सर्किट हाउस में MLC जीवन कुमार ने नए एंटी पेपर लीक कानून को लेकर भारत सरकार को धन्यवाद दिया। इस दौरान उन्होंने तेजस्वी यादव और लालू यादव पर हमला बोला। जीवन कुमार ने कहा कि आज जो भारत सरकार ने एंटी पेपर लीक कानून बनाया है। इससे हमारे टैलेंट के साथ खिलवाड़ करने वाले जो लोग हैं, उन पर कड़ा प्रहार हुआ है। चुनाव से पहले भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था, पेपर लीक के बहुत मामले सामने आ रहे हैं। आगे से ऐसा न हो इसलिए कड़ा कानून बनाऊंगा। आज उस कानून को बना देने का काम हुआ है।
बता दें कि भारत सरकार ने NTA पेपर लीक कानून बनाया है। इसमें 10 साल की सजा और 1 करोड़ रुपए का जुर्माना लगाया जाएगा।
बिहार का टैलेंट पूरे विश्व में नामी है। उस टैलेंट के साथ कभी भी कोई खिलवाड़ करने का काम करे, तो उन लोगों को संदेश देने का काम करेंगे। एंटी पेपर लीक कानून को नहीं मानेंगे तो जेल के अंदर चले जाएंगे। अगर आप नहीं सुधारे तो आप जमीन के अंदर चले जाएंगे।
MLC जीवन कुमार ने कहा कि पूरे देश में UGC-NET का जो मामला चल रहा है। उस पर हमारी पार्टी ने पहले ही संज्ञान ले लिया है। इसके बाद हमारे विभाग ने उस पर एक केस रजिस्टर किया। उसे सीबीआई ने माना भी और उस केस को दर्ज करने का काम किया है। कहीं से भी हमलोग अपराधी को जगह नहीं देंगे, जो स्टूडेंट की जिंदगी से खिलवाड़ करे।
वहीं, लालू यादव और तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए जीवन कुमार ने कहा कि जब तेजस्वी यादव के पिता की सरकार थी, तब उन्होंने कुछ किया नहीं। उनके समय में कई ऐसे मामले आए उस पर कभी संज्ञान लिया नहीं। इस पर नेगेटिव चर्चा हमलोग नहीं करते हैं। भारतीय जनता पार्टी के लोग हमेशा पॉजिटिव चर्चा करते हैं। वहीं, तेजस्वी यादव के सरकार में ऐसा कोई कानून लागू नहीं किया गया था। कोई इस प्रकार का एक्शन नहीं लिया गया था। हमारी सरकार में जैसे ही मामला सामने आया, हमारी सरकार ने तुरंत एक्शन लिया है। वहीं, तेजस्वी यादव को तो बोलने का राइट नहीं है। इस सारे मामले में तेजस्वी यादव के साथ रहने वाले लोगों का नाम सामने आ रहा है।
जीवन कुमार ने कहा कि सभी से आर्थिक अपराध इकाई के अधिकारी पूछताछ करेंगे। जिन लोगों के समय में ऐसी घटना घटी है, उनलोगों को बोलने का राइट नहीं है। वहीं, तेजस्वी यादव द्वारा जांच करने वाले बयान पर जीवन कुमार ने कहा कि सिकंदर और कई लोगों का नाम जो आया है, प्रशासन अपने हिसाब से कार्रवाई करेगी। सिकंदर के साथ पिंटू, चिंटू कई लोगों का नाम सामने आ रहा है। मुझे लगता है और भी नाम सामने आ सकते हैं। जब तक खुलासा नहीं होता है, हमलोग ऑथेंटिक नहीं बोल सकते हैं।
इस पर पूरा का पूरा खेल साफ हो जाएगा। वहीं, जीवन कुमार ने तेजस्वी के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि उनके सरकार और उनके रीजन में भी ऐसी घटना घटी थी। लेकिन उस पर कोई एक्शन नहीं लिया। तेजस्वी के पिता जी के समय में तो अपहरण उद्योग बनाया था। बिहार में कोई उद्योग था नहीं, हमारी सरकार 2005 में बनी तो उसको रोकने के लिए इसपर बड़ा कानून बनाया। SIT गठित किया, तो तेजस्वी को कुछ भी बोलने का अधिकार नहीं है। क्योंकि उन्होंने और उनके बाबू जी ने कोई काम नहीं किया।