बिहार में सियासी पारा हमेशा हाई रहता है। आए दिन किसी न किसी के बयान से सियासी हलचल तेज हो जाती हैं। अब केंद्र में पीएम मोदी के नेतृत्व में लगातार तीसरी बार NDA की सरकार बन गई। इसके बावजूद विपक्ष की ओर से लगातार सत्ता में फेरबदल को लेकर बड़े-बड़े दावे किए जा रहे हैं। ठीक ऐसा ही एक दावा लालू यादव की पार्टी RJD नेता ने भी कर दिया है। उन्होंने नीतीश कुमार को लेकर चौंकाने वाला बयान दिया है।
RJD विधायक भाई वीरेंद्र ने बीजेपी पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि ”बीजेपी एक गड़बड़ वाली पार्टी है। उनका काम है सिर्फ दूसरे दलों के नेताओं को परेशान करना, लेकिन जनता जानती है कि यह सब बीजेपी की एक चाल है।” भाई वीरेंद्र ने दावा करते हुए कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जल्द ही बीजेपी को झटका दे सकते हैं। ”नीतीश कुमार बीजेपी का साथ छोड़ने वाले हैं, इसके बाद वह इंडिया अलायंस का हिस्सा बनेंगे। उन्होंने दावा करते हुए बिहार के सीएम के फैसले के बाद बीजेपी राज्य में भी नहीं रहेगी।”
लोकसभा चुनाव से पहले महागठबंधन से नाता तोड़ने के बाद नीतीश कुमार ने बीजेपी के साथ मिलकर बिहार में सरकार बनाई थी। इस लेकर भाई वीरेंद्र ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पलटूराम कहा था। उन्होंने कहा था कि भविष्य में कोई भी पिता अपने बेटे का नाम नीतीश कुमार नहीं रखेगा। भाई वीरेंद्र ने कहा कि ”नीतीश कुमार ने इतनी बार पलटी मारी है कि देश में हर कोई उन्हें पलटूराम कहता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह उन्हें पलटूराम कह चुके हैं और अब पूरे बिहार और देशभर में लोग उन्हें ‘पलटूराम’ कह रहे हैं।