लोकसभा चुनाव के बाद अब बिहार में विधानसभा चुनाव की तैयारी शुरू हो चुकी है। लगातार नेताओं द्वारा मीटिंग की जा रही है। वहीं, पक्ष और विपक्ष एक मौका नहीं छोड़ रहे हैं, एक दूसरे पर हमलावर होने के लिए। वहीं, राज्य में अपनी परफॉर्मेंस को और बेहतर बनाने में जुटी भाजपा ने सीएम नीतीश कुमार को लेकर प्रतिक्रिया दी है। भाजपा की केंद्रीय नेतृत्व ने साफ कर दिया है कि आगामी विधानसभा चुनाव नीतीश कुमार की लीडरशिप में ही एनडीए लड़ने वाली है।
हालांकि, भाजपा के दिग्गज नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने एक ऐसा बयान दिया था, जिससे जेडीयू का खेमा परेशान है। अश्विनी चौबे के इस बयान पर पूर्णिया में निर्दलीय सांसद चुने जाने वाले पप्पू यादव ने प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार के साथ दिक्कत यह है कि वह अपनी पहचान और विचारधारा से समझौता नहीं कर पा रहे हैं। सबका अपना स्वभाव है।
राजद के साथ थे, तभी भी उनको कुछ दिक्कतें हुई। नीतीश कुमार एक अच्छे लीडर हैं। हमें लगता है कि नीतीश कुमार के खिलाफ उनके लोगों द्वारा साजिश हो सकती है। नीतीश कुमार के कुछ लोग भाजपा के साथ हैं।”
पप्पू यादव ने आगे भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा ने नीतीश कुमार के बारे में काफी बुरा-भला बोला है। मुझे इस बात का अंदेशा है कि नीतीश कुमार के साथ रहने वाले लोग उन्हें धोखा न दे दें। भाजपा नेता सम्राट चौधरी उनके बेटे के समान हैं, लेकिन उन्हें नीतीश जी कहते हैं। बिहार भाजपा नीतीश कुमार के खिलाफ है।