किशनगंज पहुंचे पूर्णिया सांसद पप्पू यादव ने कहा है कि इस इलाके के साथ अगर सौतेला व्यवहार होता रहा तो लोग अलग सीमांचल राज्य की मांग करने लगेंगे। उन्होंने बिहार के विशेष राज्य के दर्जे के सवाल पर यह बात कही है। उन्होंने कहा कि हमने पहले दिन ही री-नीट और विशेष दर्जे को लेकर आवाज उठाई है। इस पर कोई कंप्रोमाइज नहीं होगा। इसी क्रम में उन्होंने कहा कि ये लोग अगर इस तरह करते रहे तो अभी उत्तर प्रदेश को 3 राज्य में बांटने की बात है, जल्द ही लोग सीमांचल को भी अलग राज्य बनाने की मांग करने लगेंगे।
बता दें कि आज ही बागडोगरा एयरपोर्ट से किशनगंज पहुंचे सांसद पप्पू यादव का कार्यकर्ताओं ने फूल-माला पहनाकर स्वागत किया। सांसद पद की शपथ लेने के बाद वो पहली बार किशनगंज पहुंचे थे। मीडिया से बांत करते हुए उन्होंने जमकर बिहार और केंद्र सरकार पर निशाना साधा।
पप्पू यादव ने कहा कि जब तक यह डबल इंजन की सरकार रहेगी, तो बिहार में पुल गिरता रहेगा और पेपर लीक होता रहेगा। वहीं नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि नीतीश कुमार को ना तो बिहार के युवाओं के भविष्य के बारे में कोई चिंता है, ना ही लगातार गिर रहे पुलों की। इंडिया गठबंधन हमेशा युवाओं के भविष्य के बारे में सोचती है।
इस दौरान नीट पेपर लीक मामले में कहा कि सवाल यह है कि पेपर लीक मामले को यह लोग गंभीरता से नहीं ले रहे हैं। जो नीट के डायरेक्टर हैं, वह पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह के साथ काम करते थे। एक बड़े केंद्रीय मंत्री के रिश्तेदार हैं। उनको बचाने के लिए सीबीआई इंक्वायरी की गई है। वहीं एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी द्वारा सदन में फिलिस्तीन के समर्थन में नारेबाजी का समर्थन किया। उन्होंने कहा कि सभी कोई अपने-अपने धर्म का प्रचार कर रहे थे। उसने भी किसी का समर्थन किया। किसी के पेट में क्यों दर्द हो रहा है, इसमें कोई बुराई नहीं है।