मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 19 जुलाई को 2 बैठक करेंगे। पहला 11 बजे से कैबिनेट बैठक होगी। वहीं, दूसरी शाम 4 बजे से विधि-व्यवस्था को लेकर एक उच्चस्तरीय बैठक करेंगे। इस मामले में मिली जानकारी के अनुसार सभी जिलों के पुलिस अधीक्षकों को इस संबंध में पुलिस मुख्यालय ने तैयार रहने को कहा है। पुलिस अधीक्षकों और क्षेत्रीय पुलिस अधिकारी इस बैठक में वीडियो कांफ्रेंसिंग से जुड़े रहेंगे।
बिहार सरकार ने बड़े पैमाने पर पुलिस कर्मियों की बहाली की है। उन्हें आधुनिक सुविधाएं भी मुहैया कराया है लेकिन उसके बावजूद लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति ठीक नहीं है। मुख्यमंत्री आवास में सेकंड हाफ में 4 बजे से कानून व्यवस्था पर हाई लेवल बैठक होगी और उसकी तैयारी भी चल रही है। 19 जुलाई को ही मुख्यमंत्री ने कैबिनेट की बैठक भी बुलाई है। 11:30 बजे से मुख्य सचिवालय के कैबिनेट हाल में बैठक होगी, जिसमें कई एजेंडा पर मुहहर लगेगी।
सीएम आवास में आला अधिकारियों के साथ 19 जुलाई को यह बैठक होगी। जिसमें सभी जिलों के डीएम और एसएसपी-एसपी भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़ेंगे। जहां लॉ एंड ऑर्डर को बेहतर बनाने पर चर्चा होगी। बिहार में लगातार हो रही हत्या, अपहरण, लूटपाट और अन्य क्राइम की घटनाओं के कारण विपक्ष सरकार को लगातार घेरने की कोशिश कर रहा है। लोकसभा चुनाव के बाद से हत्या और हिंसा की कई घटनाएं हो चुकी है। बिहार विधान मंडल का सत्र भी 22 जुलाई से शुरू हो रहा है, ऐसे में सरकार अपनी पूरी तैयारी कर लेना चाहती है।