झारखंड में वर्षों से लंबित नगर निकाय चुनावों की सरगर्मी तेज हो गई है। राज्य निर्वाचन आयोग ने चुनाव तैयारियों की समीक्षा के लिए 8 जनवरी को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए एक महत्वपूर्ण बैठक बुलाई है। इस बैठक में राज्य के सभी जिलों के डिप्टी कमिश्नर (DC), सुपरिंटेंडेंट ऑफ पुलिस (SP), नगर विकास सचिव, डीजीपी, गृह सचिव सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी शामिल होंगे।
राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव राधेश्याम प्रसाद ने बताया कि चुनाव घोषणा से पहले ऐसी समीक्षा बैठकें कई बार आयोजित की जाती हैं। 8 जनवरी की बैठक पहली बड़ी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग होगी, जिसमें चुनाव तैयारियां, सुरक्षा बलों की तैनाती, मतदान केंद्रों की व्यवस्था और अन्य बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की जाएगी। सूत्रों के अनुसार, जनवरी के तीसरे सप्ताह में चुनाव तारीखों की घोषणा हो सकती है और मतदान फरवरी-मार्च 2026 में संभव है।