सीतामढ़ी में लगातार दूसरे दिन बागमती नदी में डूबने से 3 और बच्चों की मौत हो गई है। घटना रुन्नीसैदपुर थाना क्षेत्र के तिलक ताजपुर पंचायत के वार्ड नंबर 10 का है। मिली जानकारी के अनुसार बागमती नदी के मुख्य धारा में स्नान करने वक्त एक साथ 3 बच्चों की डूबने से मौत हो गई।
मृतक की पहचान सीतामढ़ी के रुन्नीसैदपुर थाना क्षेत्र के तिलकताजपुर पंचायत के वार्ड 10 तिलकताजपुर गांव निवासी अमरेंद्र सिंह के बेटे रौनक कुमार(14), संजय सिंह के बेटे शिवम कुमार(17) और गांव के ही श्याम सिंह के नाती गयघट निवासी कमलेश सिंह के बेटे सत्यम भरद्वाज(16) के रूप में की गई है।
बताया जाता है कि सभी बच्चे इसी साल मैट्रिक की परीक्षा एक साथ देकर पास हुए थे। तीनों बच्चे एक साथ तपती गर्मी को देखते हुए बागमती नदी के मुख्य धारा में नहाने गए थे। इसी बीच नदी के गहरे पानी में जाने के कारण 1 छात्र डूबने लगा। जिसे बचाने के दौरान दोनों अन्य छात्र भी डूब गए।
हालांकि, स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से शव को तुरंत नदी से बाहर निकाल गया। लेकिन तीनों छात्र की मौत हो चुकी थी। बावजूद, परिजनों ने अपने-अपने तसल्ली के लिए मुजफ्फरपुर SKMCH इलाज के लिए ले गए। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया है।
फिलहाल, शव का पोस्टमॉर्टम मुजफ्फरपुर के SKMCH में कराया जा रहा है। घटना की सूचना मिलते ही रून्नीसैदपुर थाना की पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुटी है। वहीं, स्थानीय जिला पार्षद रुब्बी कुमारी के प्रतिनिधि ओम भारती गहरी शोक संवेदना व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री राहत कोष से सभी मृतक के आश्रितों को 4-4 लाख रुपए मुआवजा देने की मांग किए हैं।
बता दें कि मंगलवार को भी सीतामढ़ी में 4 बच्चों की डूबने से मौत हो गई थी। सभी बच्चे मंगलवार को दोपहर में एक साथ बागमती नदी में नहाने गए थे। एसडीआरएफ की टीम ने तीन बच्चों के शव को बाहर निकाल लिया था। घटना जिले के सुप्पी प्रखंड के अख्ता गांव का था। सभी बच्चे इसी गांव के थे। वहीं, एक बच्चे की तलाश अभी भी जारी है।