पटना: बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने विधानपरिषद चुनाव के लिए मंगलवार को नामांकन किया। राबड़ी देवी आरजेडी अध्यक्ष लालू यादव के साथ विधानपरिषद पहुंची और नामांकन दाखिल किया। लालू यादव के अलावा तेजस्वी यादव और तेजप्रताप यादव भी नामांकन के समय वहां मौजूद थे। विधानपरिषद चुनाव के लिए राबड़ी देवी के अलावा पूर्व मंत्री अब्दुल बारी सिद्धिकी, उर्मिला ठाकुर, सैयद फैसल अली और माले उम्मीदवार शशि यादव ने नामांकन किया है।
चुनाव में समर्थन को लेकर की थी ये डील
बता दें कि महागठबंधन की ओर से विधानपरिषद के उम्मीदवारों में कांग्रेस की ओर से एक भी उम्मीदवार मैदान में नही है। राजद की ओर से कहा गया कि कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सिंह ने राज्यसभा चुनाव में समर्थन को लेकर ये डील की थी कि राज्यसभा में महागठबंधन उन्हे समर्थन करे और विधानपरिषद चुनाव में कांग्रेस महागठबंधन के माले उम्मीदवार को समर्थन करेगी। जिसके बाद कांग्रेस पार्टी की ओर से जबदस्त विरोध दर्ज कराया गया और कांग्रेस आलाकमान ने अखिलेश सिंह को दिल्ली भी तलब कर लिया था। वही बीजेपी की ओर से पूर्व मंत्री मंगल पांडे, अनामिका सिंह और लाल मोहन गुप्ता विधानपरिषद के उम्मीदवार है।