पटना जिले के बिहटा थाना क्षेत्र के सोन तटीय इलाके में अवैध बालू खनन और रंगदारी वसूली के खिलाफ पुलिस ने एक बार फिर बड़ी कार्रवाई की है।
पुलिस ने छापेमारी कर 6 अपराधियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अपराधियों के पास से एक सेमी ऑटोमेटिक राइफल, एक देशी पिस्टल और 49 जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं।
गिरफ्तार अपराधियों की पहचान
अपराधियों की पहचान छोटू कुमार, सत्यम कुमार, बिटेश्वर कुमार, आकाश कुमार, रोहित कुमार और विकास कुमार के रूप में हुई है। ये सभी भोजपुर और पटना जिले के रहने वाले बताए जा रहे हैं।
अवैध खनन और रंगदारी की वसूली की जा रही
पटना पश्चिम सिटी एसपी भानु प्रताप सिंह ने बताया कि पुलिस को लगातार सूचना मिल रही थी कि बिहटा थाना क्षेत्र के अमनाबाद इलाके में बालू का अवैध खनन और रंगदारी की वसूली की जा रही है।
इसी आधार पर वरीय पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर कई थानों की संयुक्त टीम ने रविवार देर शाम छापेमारी अभियान चलाया।
दो अपराधियों को दबोचा
पुलिस कर्मी सादे लिबास में नाव के जरिए सोन नदी के उस पार पहुंचे। छापेमारी के दौरान पहले दो अपराधियों को दबोचा गया। उनकी निशानदेही पर बाकी अपराधियों की भी गिरफ्तारी की गई।
इस दौरान अपराधियों ने पुलिस पर फायरिंग करने की कोशिश की, जिसके जवाब में मनेर थानाध्यक्ष ने हवाई फायरिंग की और अपराधियों को सरेंडर करने की चेतावनी दी। इसके बाद अपराधियों ने सरेंडर कर दिया।
अनीश कुमार के गैंग से जुड़ा नाम
इस पूरे गिरोह का नाम कुख्यात अनीश कुमार के गैंग से जुड़ा बताया जा रहा है। अनीश कुमार अभी फरार है और उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीम लगातार छापेमारी कर रही है।
यह गैंग वर्षों से सोन नदी के बालू घाटों पर अवैध खनन और नाव के जरिए रंगदारी वसूली करता रहा है।
एके-47 समेत चार अपराधी गिरफ्तार
इससे पहले 24 अगस्त को भी पटना पुलिस और एसटीएफ की संयुक्त कार्रवाई में एके-47 समेत चार अपराधी गिरफ्तार किए गए थे। फिलहाल पुलिस इस मामले में आगे की जांच और कार्रवाई कर रही है।