भागलपुर : जिले के जगदीशपुर प्रखंड क्षेत्र के चांदपुर पंचायत में उपमुखिया पर लाए गए अविश्वास पारित हो गया।आपको बताते चले कि 31 जनवरी को उपमुखिया राजकुमार शाह पर आवेदन देकर अविश्वास प्रस्ताव लाने की मांग किया था। लेकिन आज चांदपुर पंचायत में उपमुखिया पर अविश्वास के लिए चांदपुर मुखिया अर्चना कुमारी की अध्यक्षता में बैठक किया गया। जिसमें पंचायत के 14 वार्ड सदस्य उपस्थिति दर्ज कराई और बैठक की गई। बैठक में उपमुखिया राजकुमार शाह के पक्ष में मात्र एक सदस्य ने पक्ष रखा,वही अविश्वास के पक्ष में 12 वार्ड सदस्य ने अपना उपस्थिति दर्ज करा कर उपमुखिया को पद से चयन मुक्त कर दिया।अब वही पंचायत के उपमुखिया का चयन नए उम्मीदवार ने अपना भाग्य आजमा कर देखेंगे।इस अवसर पर मुखिया अर्चना कुमारी, ग्राम सेवक राम-लखन वैध , थानाध्यक्ष गणेश कुमार, प्रखंड मजिस्ट्रेट उमाशंकर शर्मा,साथ में पुलिस बल तैनात थे। बैठक शांतिपूर्ण ढंग से हुआ।