पटना में अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत दानापुर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने भारी मात्रा में हथियारों के साथ आठ अपराधियों को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार अपराधियों के पास से चार देशी कट्टा, दो देशी पिस्टल, एक मैगजीन, आठ जिंदा कारतूस, दो मोटरसाइकिल, एक स्कूटी और पांच मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं।
आरोपियों की हुई पहचान
गिरफ्तार अपराधियों की पहचान चंदन कुमार, टुनटुन यादव, सुमित कुमार, कुमार अमरजीत यादव उर्फ छोटू, राहुल कुमार, मनीष कुमार, योगी कुमार और राधेश्याम प्रसाद के रूप में हुई है। सभी आरोपी पटना और नालंदा जिले के रहने वाले हैं और इनका आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है।
पटना एसएसपी कार्तिकेय शर्मा ने प्रेस वार्ता कर इस मामले की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि अपराध पर अंकुश लगाने के लिए पटना पुलिस द्वारा विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में दानापुर पुलिस को सूचना मिली थी कि हथियार तस्कर और नशे के सौदागर किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं।
सगुना मोड़ पर वाहन जांच अभियान चलाया गया था
सूचना के सत्यापन के बाद पटना सिटी एसपी (पश्चिमी) भानु प्रताप सिंह के नेतृत्व में एक एसआईटी (विशेष जांच टीम) गठित की गई। टीम ने दानापुर के सगुना मोड़ पर सघन वाहन जांच अभियान चलाया। इस दौरान दो बाइक पर सवार छह युवक और एक स्कूटी पर सवार दो युवक खगौल स्टेशन की तरफ से सगुना मोड़ की ओर आते दिखे।
पुलिस ने दौड़ा कर पकड़ा
पुलिस को देखकर सभी भागने लगे। लेकिन, पुलिस बल ने उन्हें खदेड़कर पकड़ लिया। तलाशी के दौरान उनके पास से भारी मात्रा में हथियार बरामद किए गए। पुलिस के अनुसार ये हथियार एक बैंक डकैती में इस्तेमाल किए जाने वाले थे। लेकिन, वारदात को पहले ही विफल कर दिया गया।
एसएसपी ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी एक हथियार तस्करी गिरोह से जुड़े हुए हैं और देशी कट्टा 15-20 हजार रुपये तथा पिस्टल 40 हजार रुपये में बेचते थे। गिरोह के मास्टरमाइंड की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है।