कैमूर: जिले के मोहनिया थाना क्षेत्र के देवकली के पास तेज रफ्तार स्कॉर्पियो बाइक को मारते हुए दूसरी लेन में जाकर सामने से ट्रक में टक्कर मार दी, जिसमें स्कॉर्पियो में सवार दो महिला सहित कुल 8 लोग और बाइक सवार एक व्यक्ति यानी कुल 9 लोगों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। सभी लोगों को बाहर निकाल कर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजा सदर अस्पताल भभुआ, जहां कैमूर डीएम सावन कुमार और एसपी ललित मोहन शर्मा पहुंचकर पोस्टमार्टम करवाने और उनके परिजनों को सूचना देने की कार्रवाई में जुटे हुए थे। मृतकों में छोटू पांडे मशहूर गायक है जो बक्सर जिले के इटाढ़ी थाना क्षेत्र के देवरिया गांव का रहने वाला है।
शव को पोस्टमार्टम करने के बाद मृतक के परिजनों को सौंप दी गई
जिलाधिकारी सावन कुमार ने जानकारी देते हुए बताया देवकली के पास स्कॉर्पियो बाइक को धक्का मारते हुए ट्रक से टकराई है जिसमें बाइक सवार सहित कुल 9 लोगों की मौत हो गई है। जिसमें मृतकों में गाड़ी मालिक और दो महिला भी बताई जा रही है। सभी की डेड बॉडी पोस्टमार्टम हाउस भभुआ आया हुआ है। मृतकों में कानपुर के रहने वाली सिमरन श्रीवास्तव और सत्य प्रकाश मिश्रा है तो वही बनारस की आंचल तिवारी और बक्सर जिला के गम्हरिया के गाड़ी मालिक सत्य प्रकाश राय और बक्सर के छोटू पांडे बताये जा रहे है। परीजनों को सूचना दे दिया गया है। शव का पोस्टमार्टम करने के बाद परिजनों को सौंप दिया जाएगा।
सीएम नीतीश कुमार ने भीषण सड़क दुर्घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया, अधिकारियों को दिये निर्देश
वही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कैमूर जिले के मोहनिया थाना क्षेत्र के NH 2 स्थित देवकली के समीप भीषण सड़क दुर्घटना में मृत नौ लोगों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है। मुख्यमंत्री ने कहा है कि यह दुर्घटना काफी दुखद है और मैं इस घटना से मर्माहत हूं। मुख्यमंत्री ने मृतकों के परिजनों को दुख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है। मुख्यमंत्री ने दुर्घटना स्थल पर कैंप कर रहे कैमूर के जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक को गंभीर रूप से घायल लोगों के समुचित इलाज कराने का निर्देश देते हुए उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है।