झारखंड: पूर्व सीएम हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी के बाद राज्य में राजनीतिक उलटफेर शुरू हो गई है। एक तरफ जहां प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) हेमंत सोरेन को कोर्ट में पेश करेगी। तो दुशरी ओर झारखंड में चंपई सोरेन सीएम पद की शपथ ले सकते हैं। बुधवार की देर रात को हेमंत सोरेन ने राजभवन पहुंचकर इस्तीफा सौंपा और फिर ईडी ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया।
सीएम पद के लिए चंपई सोरेन के दावे
आशंका जताई जा रही है कि ईडी हेमंत सोरेन को रिमांड पर ले सकती है। सीएम पद के लिए चंपई सोरेन के दावे के बाद सियासी हलचल शुरू हो गई है। माना जाता है कि चंपई सोरेन हेमंत सोरेन के बहुत ही विश्वसनीय हैं। चंपई सोरेन को हेमंत सोरेन चाचा कहते हैं। और अब झारखंड के नये सीएम चंपई सोरेन ही होंगे, इसकी चर्चा हेमंत सोरेन अपने पात्र में भी किये है।