कैमूर: जिले के नुआंव थाना क्षेत्र के जैतपुरा गांव में बहन के घर गए वृद्ध को शौच के लिए जाने के दौरान बाइक से आए तीन अपराधियों ने मारी गोली घायल का उपचार नुआंव पीएचसी में करते हुए चिकित्सकों ने सदर अस्पताल भभुआ रेफर कर दिया। जहां सदर अस्पताल भभुआ के चिकित्सकों द्वारा घायल का उपचार किया जा रहा था। घायल वृद्ध नुआंव थाना क्षेत्र के देवरिया गांव के लालजी सिंह का पुत्र नरेंद्र सिंह यादव बताया जा रहा । वहीं पुलिस पूरे मामले पर जांच कर कार्रवाई करने की बात कह रही है।
जानकारी देते हुए ग्रामीण नीरज कुमार राय और चंदन शाह ने बताया देवरिया के रहने वाले बुजुर्ग नरेंद्र सिंह यादव अपनी बहन के घर नुआंव थाना क्षेत्र के जैतपुरा आए हुए थे। वह आज सुबह शौच के लिए जा रहे थे तभी बाइक से तीन की संख्या में अपराधियों ने उनको पैर में गोली मार दिया। जब गांव के लोग दौड़े तो अपराधी बाइक से फरार हो गए। उनको उपचार के लिए सदर अस्पताल भभुआ लाया गया है जहां उपचार चल रहा।
वही नरेंद्र सिंह यादव ने जानकारी देते हुए बताया मैं नुआंव थाना क्षेत्र के देवरिया गांव का रहने वाला हूं। जमीन को लेकर पहले से विवाद चला आ रहा था। इस विवाद में बाइक से तीन लोग आए, जब वह मुझे पकड़ने के लिए कहे तो मैं डर गया भागने लगा तो उन लोगों द्वारा मुझे दौड़ा कर पैर में गोली मार दी गई है। जानकारी देते हुए सदर अस्पताल भभुआ के इमरजेंसी इंचार्ज ने बताया गोली लगा हुआ एक घायल व्यक्ति आया है जिसके पैर में गोली लगा है जो पैर को छेदते हुए निकल गया है। फिलहाल स्थिति खतरे से बाहर है उपचार किया जा रहा है।