Train Cancelled: रोजा स्टेशन के यार्ड रिमाडलिंग एवं रोजा-सीतापुर सिटी के मध्य दोहरीकरण कार्य को लेकर नॉन इंटरलॉक किया जा रहा है, इसे देखते हुए 26 ट्रेनों को रद्द किया गया है। पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनंसपर्क अधिकारी सरस्तवी चंद्र ने बताया कि ‘अब इन ट्रेन को आंशिक समापन और परिवर्तित मार्ग से चलाया जाएगा। इसके अलावा नई दिल्ली-राजगीर श्रमजीवी समेत 06 ट्रेनों को पुनर्निर्धारित कर चलाया जाएगा।’
दानापुर मंडल से गुजरने वाली ये ट्रेन रद्द रहेंगी
- 01 अगस्त से 04 अगस्त, 2024 तक दानापुर से रवाना होने वाली 13257 दानापुर-आनंद विहार एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
- 02 अगस्त से 05 अगस्त, 2024 तक आनंद विहार से रवाना होने वाली 13258 आनंद विहार-दानापुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
- 30 जुलाई और 06 अगस्त, 2024 को भगत की कोठी से रवाना होने वाली 15623 भगत की कोठी-कामाख्या एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
- 26 जुलाई और 02 अगस्त, 2024 को कामाख्या से रवाना होने वाली 15624 कामाख्या-भगत की कोठी एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
- 04 और 05 अगस्त, 2024 को सहरसा से रवाना होने वाली 12203 सहरसा-अमृतसर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
- 03 और 04 अगस्त, 2024 को अमृतसर से रवाना होने वाली 12204 अमृतसर-सहरसा एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
परिवर्तित मार्ग से चलायी जाने वाली ट्रेन
- 05 अगस्त, 2024 को नई दिल्ली से रवाना होने वाली 20504 नई दिल्ली-डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस को गाजियाबाद-कानपुर-लखनऊ के बदले मार्ग से चलाया जाएगा।
- 24 और 31 जुलाई, 2024 को सहरसा से रवाना होने वाली 15529 सहरसा-आनंद विहार टर्मिनल एक्सप्रेस को सीतापुर-पीलीभीत-बरेली सिटी-रामगंगा के बदले मार्ग से चलाया जाएगा।
- 25 जुलाई और 01 अगस्त, 2024 को आनंद विहार टर्मिनल से रवाना होने वाली 15530 आनंद विहार टर्मिनल-सहरसा एक्सप्रेस को रामगंगा-बरेली सिटी-पीलीभीत-सीतापुर के बदले मार्ग से चलाया जाएगा।
आंशिक समापन/प्रारंभ कर चलाई जाने वाली ट्रेन
- 31 जुलाई, 01, 03 और 04 अगस्त को हावड़ा से चलने वाली ट्रेन संख्या 12369 हावड़ा-देहरादून एक्सप्रेस लखनऊ में आंशिक रूप से समाप्त होगी।
- 01, 02, 04 और 05 अगस्त को देहरादून से चलने वाली ट्रेन संख्या 12370 देहरादून-हावड़ा एक्सप्रेस लखनऊ में आंशिक रूप से समाप्त होगी।
- 02 अगस्त को हावड़ा से चलने वाली ट्रेन संख्या 12327 हावड़ा-देहरादून एक्सप्रेस लखनऊ में आंशिक रूप से समाप्त होगी।
- 03 अगस्त को देहरादून से चलने वाली ट्रेन संख्या 12328 देहरादून-हावड़ा एक्सप्रेस लखनऊ में आंशिक रूप से समाप्त होगी।
पुनर्निधारित कर चलाई जाने वाली ट्रेन
- नई दिल्ली से 05 अगस्त, 2024 को खुलने वाली 12392 नई दिल्ली-राजगीर श्रमजीवी एक्सप्रेस नई दिल्ली से 60 मिनट पुनर्निर्धारित कर चलायी जायेगी।
- नई दिल्ली से 03 अगस्त, 2024 को खुलने वाली 20504 नई दिल्ली-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस नई दिल्ली से 75 मिनट पुनर्निर्धारित कर चलायी जायेगी
- नई दिल्ली से 04 अगस्त, 2024 को खुलने वाली 20506 नई दिल्ली-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस नई दिल्ली से 75 मिनट पुनर्निर्धारित कर चलायी जायेगी।
- कोलकाता से खुलने वाली 13151 कोलकाता-जम्मूतवी एक्सप्रेस कोलकाता से 02 एवं 03 अगस्त को 120 मिनट, 04 अगस्त को 240 मिनट पुनर्निर्धारित कर चलायी जायेगी।
- जम्मूतवी से खुलने वाली 13152 जम्मूतवी-कोलकाता एक्सप्रेस जम्मूतवी से 01 अगस्त को 120 मिनट, 02 एवं 03 अगस्त को 240 मिनट तथा 04 अगस्त को 360 पुनर्निर्धारित कर चलायी जायेगी।
- जम्मूतवी से खुलने वाली 12332 जम्मूतवी-हावड़ा एक्सप्रेस जम्मूतवी से 01 अगस्त को 180 मिनट तथा 04 अगस्त को 420 पुनर्निर्धारित कर चलायी जायेगी।