बिहार के नवादा के एक घर से गुरुवार सुबह मां और दो बेटियों के श’व मिले हैं। तीनों घर में अकेली रहती थी। एक अविवाहित बेटी मिडिल स्कूल में शिक्षिका थी। घटना कौवाकोल थाना क्षेत्र के भलुआही गांव की है।
स्थानीय लोगों को घर से बदबू आने पर पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने श’व को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और जांच में जुट गई। तीनों मृ’तक की पहचान आमना खातून (80), मंजु खातून (61) और शबाना खातून (50) के रूप में की गई है। शबाना अविवाहित थी और मिडिल स्कूल की टीचर थी।
इधर, घटना की सूचना मिलने के बाद नवादा एसपी अम्बरीश राहुल भी मौके पर पहुंचे। एसपी ने बताया कि किसी के शरीर पर किसी तरह का कोई निशान नहीं मिला है। हमने पटना और गया से फोरेंसिक टीम को बुलाया है। वो आकर जांच करेगी। इसके बाद ही कुछ स्पष्ट हो सकेगा।
एसपी ने बताया कि स्थानीय लोगों ने कौवाकोल थाना को सूचना दी। स्थानीय लोगों ने बताया कि एक घर से बदबू आ रही है। इसके बाद पुलिस पहुंची और छानबीन की तो घर के अंदर तीन महिलाओं के श’व मिले। इसमें एक बेटी शिक्षिका थी, जिसपर मां और बहन डिपेंडेंट थी। उन्होंने कहा कि आमना खातून का श’व फर्श था, जबकि दोनों बहनों का श’व अलग-अलग बेड पर पड़ा मिला।
एक स्थानीय शिक्षक ने बताया कि 17 जून को बकरीद को लेकर स्कूल में छुट्टी थी। इसके बाद शबाना खातून ने 18 जून को आकस्मिक छुट्टी ली थी। लेकिन 19 जून को भी वो स्कूल नहीं आई। आज सुबह घर में शव मिलने की जानकारी मिली।
स्थानीय लोगों ने बताया कि मंजू खातून का परिवार झारखंड के जमशेदपुर में रहता है। उसे एक बेटा और एक बेटी है। इधर कई सालों से वह अपनी मां के साथ ही रह रही थी। उसका दिमागी संतुलन ठीक नहीं था।
नवादा एसपी ने बताया कि घटना की सूचना महिला के परिजनों को दे दी गई है। लेकिन शाम तक कोई भी सदस्य नहीं आ सका था। फिलहाल पुलिस फोरेंसिक टीम की जांच पूरा हो जाने का इंतजार कर रही है। इसके बाद आगे की कार्रवाई शुरू की जाएगी।