Munger: मुंगेर में जमीन के लिए छोटे भाई ने बड़े भाई की हत्या कर दी। मां के फर्द बयान पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। हत्या के बाद पुलिस ने आरोपी छोटे भाई को अरेस्ट कर लिया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है। मामला तारापुर अनुमंडल अन्तर्गत रनगांव का है।
दो सहोदर भाइयों के बीच जमीन के महज कुछ टुकड़े लिए विवाद हो गया। देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि छोटे भाई प्रभाष शर्मा ने बड़े भाई सुमन शर्मा के सिर पर लाठी से प्रहार कर दिया। इससे बड़े भाई सुमन शर्मा का सिर फट गया। जिससे वो जमीन पर गिर पड़ा जिसके बाद आनन फानन में परिजन उसे इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल ले गए। डॉक्टरों ने उसे जांचने के बाद मृत घोषित कर दिया।
इस मामले में प्रशिक्षु डीएसपी सह थानाध्यक्ष रागिनी कुमारी घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि मृतक की माता सावित्री देवी के फर्दबयान पर हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है। आरोपित प्रभाष शर्मा जो जख्मीवस्था में इलाज हेतु आया था। जिसे गिरफ्तार कर लिया गया है।