Javelin Throw Competition: 7 अगस्त नेशनल जेवलिन डे के अवसर पर पाटलिपुत्र खेल परिसर ,कंकड़बाग ,पटना में बिहार के खिलाड़ियों के लिए जेवलिन थ्रो की प्रतियोगिता आयोजित की गई । बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के निदेशक सह सचिव पंकज कुमार राज ने बिहार एथलेटिक्स संघ के सचिव लियाकत अली की उपस्थिति में इस प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। 7 अगस्त 2020 को टोक्यो ओलंपिक में भारत के नीरज चोपड़ा ने जेवलिन थ्रो में देश के लिए स्वर्ण पदक जीत कर देश को गौरवान्वित किया था, जेवलिन में गोल्ड जीतने वाले नीरज चोपड़ा एशिया के पहले खिलाड़ी बने थे । उन्हीं के सम्मान में हर वर्ष 7 अगस्त को नेशनल जेवलिन डे मनाया जाता है।
बिहार में भी बिहार राज्य खेल प्राधिकरण द्वारा इसका आयोजन किया जाता है, इस अवसर पर पाटलिपुत्र खेल परिसर के स्टेडियम में नीरज चोपड़ा की एक वाल पेंटिग और खेल प्राधिकरण के महानिदेशक रवीन्द्रण शंकरण के ऑफिस में नीरज चोपड़ा के एक पोर्ट्रेट का भी अनावरण किया गया। इस प्रतियोगिता में अंडर 14,16,18,20 बालक बालिका के अलावा 20 वर्ष से ऊपर के महिला पुरुष मिला कर राज्य के विभिन्न जिलों से आए कुल 180 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। हर आयुवर्ग के प्रथम ,द्वितीय और तृतीय स्थान के विजेता को मेडल और सर्टिफिकेट के अलावा क्रमशः 5000/-, 3000/- और 2000/- रुपये का नकद पुरस्कार भी दिया गया। अन्य सभी प्रतिभागियों को सहभागिता का सर्टिफिकेट दिया गया ।
पुरुष व में सारण के अभिषेक कुमार 58,30 मीटर जेवलिन फेंक कर और महिला वर्ग में भागलपुर की मीनू सोरेन 41 मीटर थ्रो के साथ प्रथम स्थान पर रहे तथा बालक अंडर 20 में जमुई के मनीष कुमार सिंह 59,90 मीटर बालिका अंडर 20 में मधुबनी की गुड़िया कुमारी 30.75 मीटर थ्रो के साथ प्रथम स्थान पर रहे। सभी आयुवर्ग के प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान के विजेताओं की सूची संलग्न है, बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के निदेशक सह सचिव पंकज कुमार राज और बिहार एथलेटिक्स संघ के सचिव लियाकत अली ने सभी विजेताओं को मेडल ,सर्टिफिकेट और नकद पुरस्कार देकर उन्हें सम्मानित और प्रोत्साहित किया।