अक्टूबर के पहले सप्ताह में चुनाव आयोग बिहार विधानसभा चुनाव की घोषणा कर सकता है। दशहरा, दीपावली और छठ के दौरान आचार संहिता रहने की उम्मीद है। नवंबर के पहले सप्ताह में फर्स्ट फेज का चुनाव कराया जा सकता है।
3 फेज में हो सकता है इलेक्शन
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बिहार में तीन फेज में इलेक्शन होगा। 15 नवंबर तक मतदान होगा। इसके बाद 20 नवंबर तक मतगणना हो जाएगी। चुनाव आयोग बिहार में विधानसभा चुनाव के लिए 22 नवंबर तक का डेडलाइन रखे हुए। क्योंकि, इस समय तक ही सरकार का कार्यकाल है।
चुनाव को लेकर सभी पार्टियां एक्टिव
बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियां एक्टिव हो गई है। एनडीए और महागठबंधन में लगातार बैठकों का दौर जारी है। आचार संहिता लगने से पहले सीटों का बंटवारा दोनों अलायंस को करनी है।