कैमूर: बाइक में पेट्रोल भराने जा रहे बाइक सवार को दो अपराधियों ने मोहनिया थाना क्षेत्र के मुबारकपुर गांव में गोली मार दी। जिसके कारण बाइक पर पीछे बैठे एक व्यक्ति के पैर में गोली लग गई और वह वहीं पर गिर पड़ा। जब लोगों ने शोर मचाना शुरू किया तो अपराधी भाग गया। दोनों अपराधी पैदल ही थे। इन लोगों की आवाज सुनकर जब गांव वाले घटनास्थल पर पहुंचे तो फिर उसको मोहनिया थाना को सूचना देते हुए उपचार के लिए अनुमंडल अस्पताल मोहनिया लाया गया। जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर उपचार के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया। गोली लगने से घायल व्यक्ति मोहनिया थाना क्षेत्र के मुबारकपुर गांव के सुरेंद्र चौरसिया का 18 वर्ष का पुत्र सुधीर कुमार चौरसिया बताया जा रहा हैं। घायल सुधीर कुमार चौरसिया ने बताया कि वह पेट्रोल भराने के लिए बाइक से जा रहा था, तभी पैदल चल रहे नकाबपोश दो अपराधियों द्वारा गोली मार दी गई। जिससे एक गोली उसके पैर में लग गई।
एक्सरे करने पर पता चला कि गोली लगने के कारण पैर की हड्डी टूट गई
जब वह उपचार के लिए अस्पताल आया तो वह किसी को पहचान नहीं पाया और समझ भी नहीं पा रहा की गोली किसने और क्यों मारी। अनुमंडल अस्पताल मोहनिया के चिकित्सक ने बताया घायल अवस्था में एक व्यक्ति आया हुआ था। एक्सरे करने पर उसके पैर में गोली फंसा दिखा और पैर की हड्डी भी गोली लगने की वजह से टूट गई है । प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर उपचार के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। मोहनिया थाना अध्यक्ष अवधेश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि मोहनिया थाना क्षेत्र के मुबारकपुर गांव में पैदल रहे दो की संख्या में अज्ञात अपराधियों द्वारा एक युवक को गोली मारी गई हैं। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही हैं। बहुत जल्द ही अपराधी पकड़े जाएंगे।