झारखंड: विधानसभा में आज बजट पेश होना है। वित्त मंत्री डॉ. रामेश्वर उरांव लगातार पांचवीं बार विधानसभा में बजट पेश करेंगे। इस नए बजट से कई उम्मीदें हैं। सरकार चुनावी साल को ध्यान में रखेगी। साथ ही शिक्षा, स्वास्थ्य और आवास पर ज्यादा जोर देने के साथ- साथ पर्यटन पर भी विशेष फोकस की तैयारी है।
पिछली बार की तुलना में बड़ा होगा बजट
अगले वित्तीय वर्ष (2024-25) के लिए 1.40 लाख करोड़ रुपए का बजट पेश किए जाने की संभावना है। आर्थिक मामलों के जानकारों ने इसे लेकर सहमति जाहिर करते हुए कहा है कि पिछली बार की तुलना में इस बार के बजट में करीब 8 से 10 प्रतिशत की बढ़ोतरी हो सकती है।
आर्थिक सर्वेक्षण रिपोर्ट बताती है बदली है स्थिति
विधानसभा में पेश की गई आर्थिक सर्वेक्षण की रिपोर्ट बताती है कि झारखंड के सकल राज्य घरेलू उत्पाद (जीएसडीपी) में तेजी आई है। वर्ष 2023-24 में 7.1 प्रतिशत और अगले वित्तीय वर्ष में 7.7 प्रतिशत वृद्धि का अनुमान लगाया गया है। राज्य का कर राजस्व बढ़ा है, लेकिन केंद्रीय करों में राज्य की हिस्सेदारी कम हुई है।
आज भी हंगामे के आसार
झारखंड विधानसभा के बजट सत्र का यह तीसरे दिन भी विपक्ष पेपरलीक मामले में सरकार को घेरने की कोशिश करेगा। बजट सत्र की शुरुआत के साथ ही लगातार विपक्ष पेपरलीक को लेकर सीबीआई जांच की मांग पर अड़ा है। आज पेश होने वाले बजट सत्र में बजट का 75 प्रतिशत हिस्सा राज्य में विकास कार्यों पर खर्च होने का ऐलान किया जा सकता है।
योजनाओं पर होगा फोकस
झारखंड सरकार के इस बजट में अबुआ आवास योजना, 125 यूनिट मुफ्त बिजली और किसानों की कर्ज माफी को लेकर ऐलान किया जा सकता है। राज्य में फिलहाल 100 यूनिट मुफ्त बिजली की योजना पहले से लागू है। राज्य सरकार ने इसे बढ़ा कर 125 यूनिट किया है। कैबिनेट ने पहले ही इस फैसले पर सहमति दी है। बजट में इसके लिए प्रावधान किया गया है। इस बजट में कई योजनाओं को लेकर ऐलान कर सकती है। किसानों के कर्ज माफी का दायरा बढ़ाने को लेकर भी फैसला लिया जाना है। राज्य में 50 हजार रुपए तक कर्ज माफी की योजना लागू है। इसे बढ़ा कर दो लाख रुपए करने की संभावना है।