आज यानी कि 21 जून 2024 को देशभर में योग दिवस मनाया जा रहा है। इस दौरान पटना समेत पूरे बिहार में आज विश्व योग दिवस पर कार्यक्रम हुए। इस बार योग का थीम स्वयं और समाज के लिए योग रखा गया है। लोगों ने सुबह की शुरुआत आज योग से की है। जहां सभी को खुद को स्वस्थ रहने के लिए टिप्स दिए गए। पटना के दीघा घाट पर सांसद रवि शंकर प्रसाद ने कहा कि दुनिया के बाकी देशों ने भी योग को अपनाया है। उन्होंने सभी से योग करने की अपील की है।
डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा समेत सांसद, मंत्री ने भी योगाभ्यास किया। इसके अलावा अन्य जिलों में भी विश्व योग दिवस पर कार्यक्रम आयोजित किए गए। जिसमें जिलाधिकारी के अलावा अधिकारी भी शामिल हुए। स्कूल-कॉलेजों और सार्वजनिक स्थानों पर कार्यक्रम हुए।
पटनावासियों में योग दिवस को लेकर काफी उत्साह है। घर की छत से लेकर पार्क तक में लोग योगाभ्यास करते दिख रहे हैं। छात्र, महिलाएं, वृद्ध, नेता, मंत्री और सेना के जवान सूर्य नमस्कार, प्राणायाम समेत कई आसन करते दिखे। हर वर्ष इस दिन को एक खास थीम के साथ मनाया जाता है, जिसका उद्देश्य योग के लाभों के बारे में जागरूकता बढ़ाना होता है। इस साल ‘योग फॉर सेल्फ एंड सोसायटी’ की थीम के योग दिवस 2024 मनाया जा रहा है।
भाजपा की तरफ से सभी मंडल स्तर पर योग शिविर का आयोजन किया जाएगा। हर मंडल में कम से कम एक शिविर के आयोजन का निर्देश दिया गया है। गंगा किनारे पटना साहिब के सांसद रविशंकर प्रसाद ने योगाभ्यास किया। उन्होंने पटना वासियों से गंगा किनारे योग करने की अपील की। वहीं पटना हाईकोर्ट के परिसर में भी योग दिवस का आयोजन किया गया। इसमें हाईकोर्ट के लीगल पदाधिकारी के साथ वकील व अन्य कर्मचारी शामिल हुए।