झारखंड: चंपई सोरेन ने झारखंड के मुख्यमंत्री पद की शपथ शुक्रवार ल को ली। इसके कुछ देर बाद जेएमएम, कांग्रेस और आरजेडी के विधायक टूट के डर से हैदराबाद पहुंच गए हैं. विधायकों ने इस दौरान कहा कि जनता जवाब देगी। जेएमएम की गठबंधन साथी कांग्रेस के नेता बन्ना गुप्ता ने कहा कि विधानसभा के फ्लोर पर ताकत दिखेगी। ना ही डरे और ना ही डरेंगे, लड़ाई जारी है और आगे भी जारी रहेगी” हम इनसे मुकाबला करेंगे। गठबंधन के 38 विधायकों ने हैदराबाद के लिए उड़ान भरी। अन्य लोग वहीं रुके हैं ’’
विधायक ने कहा हैदराबाद जा रहे है बिरायनी खाने
वहीं विधायक हफीजुल हसन ने कहा कि हम हैदराबाद बिरायनी खाने जा रहे हैं। दरअसल, चंपई इससे पहले पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की सरकार में परिवहन मंत्री थे। मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े एक मामले में हेमंत से लंबी पूछताछ और गिरफ्तारी से पहले मुख्यमंत्री पद से उनके इस्तीफे के बाद चंपई को सत्तारूढ़ गठबंधन का नया नेता चुना गया था। एक फरवरी को गठबंधन के विधायक हैदराबाद जाने के लिए सर्किट हाउस से रांची एयरपोर्ट पहुंचे। इनके पहुंचने से पहले दो चार्टर प्लेन रांची एयरपोर्ट पर तैयार थे।
मौसम खराब होने के कारण रद्द हो गयी उड़ान
बताया जाता है की, हैदराबाद जाने के लिए ये चार्टर प्लेन में काफी देर बैठे रहे, लेकिन मौसम खराब होने के कारण उड़ान रद्द हो गयी। वे हैदराबाद नहीं जा सके और वापस सर्किट हाउस लौट आना पड़ा। दो फरवरी को ये हैदराबाद पहुंचे। एक फरवरी को रांची एयरपोर्ट पर बन्ना गुप्ता ने जानकारी दी थी कि मौसम खराब होने के कारण वापस लौटना पड़ा। हैदराबाद जानेवाले विधायकों में झामुमो व कांग्रेस के विधायक शामिल हैं।