भागलपूर: भागलपुर जिले के सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में साफ देखा जा रहा है कि किस तरह से प्रभु श्री कृष्ण और रुक्मणी के भेष में बाल कलाकार भजन गीतों पर जमकर थिरक रहे हैं। इस दौरान कथा स्थल पर मौजूद श्रद्धालु भी दोनों कलाकारों का उत्साह वर्धन करते दिख रहे हैं। दरअसल भागलपुर सुल्तानगंज प्रखंड के रघुचक अन्हार में रामेश्वर सेवा समिति के द्वारा श्रीमद्भागवत कथा और राम कथा का आयोजन किया गया है, इसी दौरान श्रीमद् भागवत कथा मैं प्रभु श्री कृष्ण और रुक्मणी के शादी का प्रसंग वृंदावन से पहुंचे कथावाचक पंडित अंकित कृष्ण जी महाराज के द्वारा श्रद्धालुओं को बताई जा रही थी। झांकी प्रस्तुति के दौरान दोनों बाल कलाकार भजन गीतों पर जमकर थिरकने लगे ,जिसका वीडियो काफी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.