जहानाबाद जिले के एसएस कॉलेज के समीप स्थित बाल सुधार गृह से करीब दो दर्जन कैदी फरार हो गए। घटना के बाद जिला प्रशासन और पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया।
जानकारी के मुताबिक, कैदी पीछे की दीवार फांदकर भाग निकले। पुलिस ने अब तक चार कैदियों को पकड़ लिया है, जबकि बाकी की तलाश की जा रही है।
4 को पकड़ा गया
घटना की सूचना मिलते ही अनुमंडल पदाधिकारी समेत कई पदाधिकारी मौके पर पहुंच गए और जांच शुरू कर दी। प्रशासन द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया कि कुल 24 कैदी फरार हुए हैं, जिनमें से 4 को पकड़ लिया गया है। दोषियों पर कार्रवाई करने की बात भी कही गई है।

भाई से मिलने आई थी महिला
स्थानीय लोगों के अनुसार कैदी मंदिर के पास की दीवार फांदकर भागे। बताया जा रहा है कि एक महिला अपने भाई से मिलने आई थी। उसे मोबाइल सिम देने की कोशिश कर रही थी।
इस दौरान सुरक्षा कर्मियों ने रोकने का प्रयास किया तो कैदियों ने हंगामा शुरू कर दिया और अफरातफरी का फायदा उठाकर फरार हो गए।
सुरक्षा-व्यवस्था पर उठ रहे सवाल
गौरतलब है कि कुछ दिन पहले भी कैदी फरार होने की घटना घटी थी, लेकिन उससे कोई सबक नहीं लिया गया। इस बार बड़ी संख्या में कैदियों के फरार होने से सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल उठ रहे हैं।
फिलहाल प्रशासन जांच में जुटा है। फरार कैदियों की तलाश के लिए पुलिस की विशेष टीम बनाई गई है।