बाढ़ स्टेशन के पास हटिया पटना पाटलिपुत्र एक्सप्रेस के बी5 कोच के अटेंडेंट राहुल कुमार को कुछ शख्सों ने फिरौती मांगते हुए जबरन उतार लिया था। सूचना मिलते ही वरीय रेल पुलिस अधीक्षक मुकुल परिमल पांडे के नेतृत्व में जाँच शुरू हुई। जांच में पता चला कि राहुल कुमार को शराब की खेप पहुंचाने की सूचना पर गिरोह ने अपहरण किया था।
अपहरणकर्ताओं ने जबरन ₹1 से डेढ़ लाख रुपए की मांग की, जिसमें से ₹9,000 राहुल के सुपरवाइजर और ₹5,000 उसके भाई द्वारा ट्रांसफर भी किए गए। पुलिस की लगातार दबिश से बंधक को लगभग 7-8 घंटे बाद छोड़ दिया गया। राहुल कुमार साउथ बिहार एक्सप्रेस से सकुशल बरामद हुए।
पुलिस ने इस घटना में शामिल पांच अपराधियों को गिरफ्तार किया है। आरोपी अभिषेक कुमार उर्फ गोलू, मुकेश कुमार, अखिलेश कुमार, कुंदन यादव और सोनू यदुवंशी हैं। इनके पास से दो देसी कट्टे, जिंदा कारतूस, विदेशी शराब, लैपटॉप, मोबाइल और मोटरसाइकिल के लॉक बरामद हुए।
मार्च से चल रहे ऑपरेशन रेड के तहत रेल पुलिस अवैध शराब तस्करी के विरुद्ध लगातार कार्रवाई कर रही है। इस घटना में भी यूपी से लाई जा रही शराब की खेप का खुलासा हुआ है। पुलिस के कड़े दबाव के चलते गिरोह के अपराधी अपनी हरकतें जारी नहीं रख पाए और बंधक को छोड़ भाग गए।