पटना के दानापुर इलाके में सोमवार की सुबह बाइक सवार अपराधियों ने दानापुर व्यवहार न्यायालय में कार्यरत निजी मुंशी उपेन्द्र कुमार को गोली मार दिया। मामला शाहपुर थाना क्षेत्र के मुरारचक मोड़ के पास का है।

कोर्ट जा रहे थे
जानकारी के अनुसार उपेन्द्र कुमार सुबह करीब 10 बजे अपने घर ढिबरा से बाइक पर सवार होकर कोर्ट जा रहे थे। इस दौरान पीछे से आए दो बाइक सवार अपराधियों ने उन पर गोली चला दी।
अस्पताल में भर्ती कराया गया
अपराधियों ने लगातार दो राउंड फायरिंग की, जिसमें से एक गोली उनके दाहिने कंधे को छूकर निकल गई। स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें सगुना मोड़ स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है।
अपराधियों को पहचानने का दावा
घटना की सूचना मिलते ही पटना सिटी एसपी पश्चिमी भानु प्रताप सिंह, दानापुर एएसपी, शाहपुर और दानापुर थाना की पुलिस टीम मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन शुरू कर दी।
घायल उपेन्द्र ने पुलिस को फर्द बयान दिया है, जिसमें उन्होंने अपराधियों को पहचानने की बात कही है। पुलिस ने अपराधियों के नाम की जानकारी भी उपेन्द्र से प्राप्त की है।
मोबाइल से दी वारदात की जानकारी
घायल के छोटे पुत्र रवि कुमार ने बताया कि उनके पिता कोर्ट जाने के लिए घर से निकले थे। इसी बीच अपराधियों ने हमला कर दिया। पिता ने फोन कर उन्हें घटना की सूचना दी, जिसके बाद परिवार वाले मौके पर पहुंचे। उन्हें अस्पताल ले गए।
अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी तेज
सिटी एसपी पश्चिमी भानु प्रताप सिंह ने बताया कि शाहपुर थाना अंतर्गत उसरी मोड़ के पास घटना घटी है। घायल की हालत खतरे से बाहर है।
पुलिस ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालना शुरू कर दिया है और अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी तेज कर दी गई है।