सहरसा के सदर थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 17 स्थित पासवान टोला में उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब अवैध गैस सिलेंडर गोदाम में अचानक ब्लास्ट हो गया।
इस हादसे में रास्ते से गुजर रहे एक साइकिल सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि मकान मालिक गंभीर रूप से झुलस गया।
पढ़ाई के साथ-साथ ट्यूशन करता था
मृतक की पहचान 24 वर्षीय सचिन कुमार के रूप में हुई है, जो सुपौल जिले का रहने वाला था और सहरसा में रहकर पढ़ाई के साथ-साथ प्राइवेट ट्यूशन करता था।
गैस सप्लाई का कारोबार चल रहा था
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, पासवान टोला निवासी मो. खुर्शीद अपने घर में अवैध रूप से सिलेंडरों का भंडारण करता था। गैस सप्लाई का कारोबार चला रहा था। इसी दौरान गैस लीकेज से सिलेंडर में भीषण धमाका हो गया।
अस्पताल में भर्ती कराया गया
धमाके के दौरान मकान का गेट उड़कर पास से गुजर रहे सचिन कुमार के ऊपर गिर गया, जिससे उसकी मौत हो गई। वहीं, मकान मालिक खुर्शीद बुरी तरह झुलस गया, जिसे इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
स्थानीय लोगों ने बताया कि इलाके में लंबे समय से अवैध तरीके से सिलेंडर का कारोबार चल रहा था। लोगों के विरोध और शिकायत के बावजूद इस पर रोक नहीं लगी और आखिरकार आज बड़ी घटना हो गई।
पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया
इधर, घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे सदर एसडीपीओ ने कहा कि हादसे में एक व्यक्ति की मौत और एक शख्स घायल हुआ है। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है।