पर्यटन विभाग ने राजधानी में डबल डेकर बस की शुरुआत की है । जेपी गंगा पथ पर पर्यटन घाट से कंगन घाट तक करीब 15 किमी का सफर लोग तय करेंगे। इसका आने और जाने का किराया 100 रुपया रखा गया है। मंगलवार की दोपहर पर्यटन मंत्री राजू कुमार सिंह ने इस सेवा का उद्घाटन किया।
गंगा दर्शन के साथ ऐतिहासिक स्थलों का भ्रमण
डबल डेकर बस सेवा की शुरुआत के साथ ही पर्यटक अब पर्यटन घाट से लेकर कंगन घाट तक करीब 15 किलोमीटर का सफर तय करेंगे। इस दौरान उन्हें गंगा दर्शन के साथ पटना शहर के प्रमुख स्थलों और प्राचीन घाटों का अवलोकन करने का अवसर मिलेगा। मंत्री राजू सिंह ने कहा कि यह सेवा पटना को पर्यटन के नक्शे पर और आकर्षक बनाएगी।

बस की खासियत
यह 40 सीटों वाली डबल डेकर बस है, जिसमें ऊपर की मंजिल पर 20 ओपन सीटें और नीचे की मंजिल पर 20 वातानुकूलित सीटें बनाई गई हैं। पर्यटकों की सुविधा के लिए इसमें फ्रिज, वॉशरूम और गाइड की व्यवस्था भी की गई है। गाइड यात्रियों को घाटों और पटना के ऐतिहासिक स्थलों की जानकारी देंगे।
किराया और बुकिंग
इस बस सेवा का किराया प्रति व्यक्ति 100 रुपये प्रति ट्रिप (दीघा रोटरी से कंगन घाट तक आने-जाने पर) और 50 रुपये प्रति ट्रिप (एक तरफ का सफर) तय किया गया है। बिहार राज्य पर्यटन विकास निगम (BSTDC) के प्रबंध निदेशक नंद किशोर ने बताया कि जल्द ही इस बस पर जन्मदिन और अन्य आयोजनों के लिए बुकिंग पैकेज भी शुरू किए जाएंगे।

प्रमुख पड़ाव
बस सेवा के दौरान पर्यटक जेपी गंगा पथ गोलम्बर, सभ्यता द्वार, दरभंगा हाउस, महेंद्रू घाट, गांधी घाट, लॉ कॉलेज घाट, महात्मा गांधी सेतु, चित्रगुप्त मंदिर और कंगन घाट जैसे स्थलों का भ्रमण करेंगे।
रिस्पांस के आधार पर बढ़ेगी संख्या
फिलहाल एक बस से सेवा शुरू की गई है। पर्यटन मंत्री ने कहा कि यदि पर्यटकों से अच्छा रिस्पांस मिलता है तो आने वाले समय में बसों की संख्या और भी बढ़ाई जाएगी।