पटना: बिहार में जदयू और भाजपा की एनडीए सरकार बनने के बाद सम्राट चौधरी के मुरेठा (पगड़ी) को लेकर लोग लगातार सवाल उठा रहे हैं। सोमवार, 29 जनवरी को इस सवाल का जवाब दते हुए उन्होंने कहा, “भारतीय जनता पार्टी मेरी दूसरी मां के समान है। मुझे जन्म देने वाली मां मुझे छोड़कर जाने लगी तो उस भवुक पल में मैंने यह मुरैठा बांधा था। बता दे की सम्राट चौधरी के मुरेठा को लेकर लोग यह भी चर्चा कर रहे है कि नीतीश कुमार को कुर्सी से बेदखल करने की कसम खाने वाले सम्राट चौधरी अब उनके जूनियर बन गए। एक ही झटके में नीतीश कुमार के पार्टनर बन गए। सत्ताधारी रही आरजेडी विपक्ष में चली गई और विपक्ष में रही बीजेपी सत्ता में लौट आई। अब इस उलट-पुलट में मुश्किल में फंस गए सम्राट चौधरी।
पत्रकारों ने सम्राट चौधरी से कहा आपके मुरेठा का क्या होगा? तो पत्रकारों के बातो के जबाब देते हुए सम्राट चौधरी थोड़ा भावुक हो गए। उन्होंने कहा कि मेरी मां का जब निधन हुआ था तो मैंने मुरेठा बांधा था। उसी दौरान पार्टी ने मुझे विधान परिषद में विपक्ष का नेता बना दिया। तब मैंने कसम खाई थी कि मुरेठा कब उतारूंगा। मेरी पार्टी मेरी दूसरी मां है। अपनी दूसरी मां के सम्मान के लिए कुछ भी करने को तैयार हूं। सम्राट चौधरी ने कहा कि मैं अयोध्या जा रहा हूं, मैंने पार्टी नेतृत्व को कह दिया कि वहीं अपना मुरेठा उतारूंगा और अपना सिर मुंडवा कर प्रभु श्री राम के चरणों में समर्पित कर दूंगा।