दरभंगा: बिहार के दरभंगा जिला में यज्ञ के दौरान हुई पहली मुलाकात के बाद मोबाइल पर युवक-युवती की दोस्ती बढ़ी। फिर दोनों की नजदीकियां बढ़ने लगी और रात के अंधेरे में दोनों युगल चोरी छुपे मिलने लगे। उसी क्रम की युवती 8 महीने की गर्भवती हो गई। इस बात की जानकारी जब युवती के परिवार वालों को लगी तो उन लोगों ने लड़के पक्ष पर शादी का दबाव बनाने लगे। जिसपर लड़का पक्ष शादी के लिए तैयार नही हुआ। जिसके बाद युवती ने इस बात फरियाद न्यायालय और पंचायत में लगाई। पंचायत के हस्तक्षेप के बाद प्रेमी-प्रेमिका की शादी मंदिर में हुई।
क्या है पूरा मामला…
दरअसल, पूरा मामला घनश्यामपुर प्रखंड के जयदेवपट्टी का है। वर्ष 2023 में एक यज्ञ में युवक और युवती की पहली मुलाकात हुई और दोनों की नजदीकियां प्यार में तब्दील हो गई। दोनों एक-दूजे के साथ जीने-मरने की कसमे खाकर एक हो गए। नदीकिया इतनी बढ़ गई की युवती 8 महीने की गर्भवती हो गई। वही जब युवती ने शादी की दबाब बनाने लगी तो, युवक अपने वादे से मुकर गया। जिसके बाद युवती ने अपनी बहन को फोन कर अपने पास बुलाया और 5 मार्च को कोर्ट में युवक और उसके परिवार के खिलाफ नालशी दर्ज कराई।
शादी के फैसले पर बनी सहमति
वही न्यायालय में मामला देख युवक के परिवार वाले नर्म हुए और सामाजिक पंचायत में हुए शादी के फैसले पर सहमति बनी। सोमवार को श्यामा माई मंदिर युवक ने 8 माह की गर्भवती प्रेमिका की मांग में सिंदूर भरा और दोनों ने एक दूसरे के साथ जीने मरने की कसम खाकर वरमाला पहनाई। इस अवसर पर मौजूद लोगों ने वर-वधु को अखंड सौभाग्यवती रहने का आशीर्वाद दिया। वही युवती ने कहा कि जब तक वे बच्चे का जन्म नहीं देती, तब तक वह अपनी शिकायत वापस नहीं लेगी।