गया। ना उम्र की सीमा हो, ना जन्मों का हो बंधन…. ये गानें की लाइन की सच कर दिखाया है गया के एक दंपति ने। दरअसल 70 साल में एक बुजुर्ग ने 25 साल की युवती से शादी कर ली। अब हर तरफ दोनों की शादी चर्चा का बिषय बन गई है, कोई इसे गलत बता रहा है तो वहीं कुछ लोग इसे प्यार कह रहे हैं।
दरअसल बैदा गांव निवासी मोहम्मद कली मुल्लाह नूरानी हैं, जो खुद 70 के हैं पर वे अपनी उम्र 50 साल का बता रहे हैं। वहीं, दुल्हन आमस प्रखण्ड हमजापुर के इस्लामनगर निवासी रेशमा परवीन हैं, जो दूल्हे से 45 साल छोटी यानी 25 साल की है। दुल्हन बताती हैं कि ‘घर में बहुत परेशानी है, इसलिए इस उम्र में शादी की है। घर में कोई काम करने वाला नहीं है। अब शादी करके मैं खुश हूं।’
हालांकि शादी में कोई बैंड-बाजा नहीं था। दूल्हा कार से अपनी बारात लेकर आया और अपनी दुल्हन को ले गया। शादी को लेकर किसी ने कोई आपत्ति नहीं जताई है। विवाह भरी महफिल में हुआ, जिसमें महिलाओं की भीड़ रही। हालांकि शादी को लेकर दूल्हा मोहम्मद कली मुल्लाह नूरानी कुछ भी बोलने से कतरा रहा है और बुढ़ापे में शादी के सवाल पर चिढ़ रहा है।
बताया जा रहा है कि दूल्हा नूरानी किसान हैं। उसकी पत्नी की मौत के बाद वो अकेले पड़ गया था, या कहें कि उसे बुढ़ापा काटना मुश्किल हो रहा था। नूरानी के दोनों बेटों की भी शादी हो चुकी है, वे बहुओं के साथ दूसरे शहरों में रहकर काम करते हैं। घर में उसकी देखरेख करने वाला कोई नहीं है, ऐसे में उसने रेशमा से शादी की, जिससे दुल्हन की परेशानियां भी दूर हो सकें और उसकी खुद भी कोई केयर करे।