मुंगेर: जिले के किसानो के लिए अच्छी खबर है, किसान अब अपने गेहूं कि फसल को सीधा भारतीय खाद्य निगम को बेच सकेगें। जिसको लेकर मंडल मंडल कार्यालय भागलपुर के मंडल प्रबंधक संत नवनीत कुमार राणा की अध्यक्षता में मुंगेर जिला के महुली पंचायत स्थित टिकरामपुर में किसानों के साथ रबी विपणन वर्ष 2024-25 में गेहूं खरीद को लेकर एक जागरूकता बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान किसानो को कई महत्वपूर्ण बाते बताई गई।
सरकार की ओर से निर्धारित हुई ये मूल्य
बैठक में मंडल प्रबंधक की ओर से कहा गया कि किसान अपनी गेहूं की फसल को बिचौलियों के हाथों में कदापि नहीं बेचे, बल्कि सरकार की ओर से निर्धारित समर्थन मूल्य 2275/- रुपये प्रति क्विटल की दर से गेहूं की फसल को सीधे एफसीआइ को दे। उन्होंने बताया कि किसानों को बिचौलियों से बचाने और उनकी गाढ़ी मेहनत से उगायी गयी फसल का वास्तविक समर्थन मूल्य देने के लिए केंद्र सरकार की ओर से सबसे अच्छा व सुलभ पहल की गयी है।
किसान भाइयों को रजिस्ट्रेशन करना होगा अनिवार्य
बताया जाता है कि किसानों की ओर से एफसीआइ को दिये गये गेहूं का भुगतान अब 48 घंटे के भीतर सीधे किसानों के बैंक खाते में कर दिया जायेगा, किसानों से कहा कि एफसीआइ को अपनी गेहूं की फसल देने के लिए सभी किसान भाई पैक्स की साइट पर ही अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। किसान भाइयों को रजिस्ट्रेशन करना अनिवार्य होगा एवं किसान भाइयों से अनुरोध है, कि सूखा व साफ-सुथरा गेहूं एफसीआइ को देना सुनिश्चित करें। इस बार भारत सरकार ने 150 रुपये प्रति क्विंटल समर्थन मूल्य को बढ़ाकर 2275/- रुपये कर दिया है। सरकार किसानों के उत्थान के लिए निरंतर प्रयासरत है।