पटना: यह ताजा मामला राजधानी पटना से सामने आई हैं। बिहार में सरकार के लाखों प्रयासों के बाद भी बदमाशों पर कोई असर नहीं पड़ रहा है। प्रशासन के लाख कोशिश के बाद भी अपराधों पर लगाम नहीं लग पा रहा हैं। प्रदेश में अपराधियों के हौसले लगातार बुलंद होते नजर आ रहे हैं। यहां बेखौफ बदमाशों ने रविवार 3 मार्च को दिनदहाड़े कई राउंड फायरिंग कर दी। गोलियों की आवाज से पूरा इलाका कांप गया। फायरिंग वाली घटना शास्त्री नगर थाना क्षेत्र के IGIMS गेट नंबर 2 के पास की बताई जा रही है। रविवार को दिनदहाड़े अचानक गोलीबारी की गई। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की पड़ताल में जुट गई है।
2021 में आईजीआईएमएस गेट नंबर 2 के पास दवा विक्रेता विजेंद्र कुमार की हत्या हुई थी
बता दें पटना से लगातार फायरिंग की खबरें सामने आती रहती है। जानकारी के अनुसार, इस घटना को आपसी रंजिश के चलते अंजाम दिया गया है। बताया जा रहा है कि 2021 में आईजीआईएमएस गेट नंबर 2 के पास दवा विक्रेता विजेंद्र कुमार की हत्या हुई थी। इस मामले में गिरफ्तार हुआ एक शख्स बेल पर बाहर आया है। पुरानी रंजिश को लेकर ही फायरिंग की घटना हुई है।
घटना में किसी के हताहत होने की नहीं मिली सूचना, घटनास्थल से दो लोगों को किया गिरफ्तार
गनीमत रही कि घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। वहीं पुलिस ने घटनास्थल से दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया हैं। गिरफ्तार आरोपियों का नाम नीतीश उर्फ राकेश और प्रमोद कुमार बताया जा रहा है। फिलहाल इस गोलीबारी की घटना का कारण दो गुटों के आपसी रंजिश में 3 से 4 राऊंड गोलियां चलाई जाने की बात कही जा रही है। पुलिस गोलाबारी मामले की पूरी जानकारी इकट्ठा करने में जुटी हुई है।