झारखंड: दुमका जिले में स्पेन की महिला से हुए गैंगरेप मामले में पुलिस ने 3 आरोपि यों को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि चार आरोपियों की तलाश की जा रही है। गिरफ्तार आरोपियों को रविवार को दुमका कोर्ट में पेश किया गया। जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। वहीं इस मामले पर झारखंड हाईकोर्ट ने स्वतः संज्ञान लिया है। हाईकोर्ट के एक्टिंग चीफ जस्टिस एस चंद्रशेखर की अध्यक्षता वाली खंडपीठ के सामने इस मामले को लाया गया। इसके बाद कोर्ट ने इस मामले में स्वतः संज्ञान लेते हुए राज्य के मुख्य सचिव, डीजीपी एवं एसपी दुमका से रिपोर्ट मांगी है। मामले की अगली सुनवाई गुरुवार यानी 7 मार्च को होगी।
महिला के साथ 7 लोगों ने किया था गैंगरेप
बता दें कि शुक्रवार की रात स्पेन से घूमने आई टूरिस्ट के साथ जिले के हंसडीहा के कुंजी गांव में 7 लोगों ने गैंगरेप किया था। शनिवार को मामला दर्ज हुआ था, जिसके बाद पुलिस ने इन तीन लोगों को पहले हिरासत में लिया, फिर गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए तीन आरोपी कुंजी गांव के बताए जा रहे हैं। विदेशी महिला ने अपनी शिकायत में बताया है कि पहले 2 लोग आए, फिर फोन कर 5 लोगों को बुलाया। सभी ने उनके साथ मारपीट की। फिर पति के हाथ बांधकर करीब ढाई घंटे तक सभी ने बारी-बारी से रेप किया।
मामले में राष्ट्रीय महिला आयोग ने संज्ञान लिया
इधर, इस मामले का राष्ट्रीय महिला आयोग ने संज्ञान लिया है। रविवार देर शाम आयोग की सदस्य ममता कुमारी ने घटनास्थल का जायजा लिया, फिर पीड़ित स्पेनिश कपल से मुलाकात की। आयोग ने DGP अजय कुमार सिंह को चिट्ठी लिखकर कार्रवाई की मांग की है। महिला ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि शाम के 7 बजे के करीब दोनों पति-पत्नी टेंट में थे, तभी बाहर से आवाज सुनाई दी। देखा तो दो लोग फोन पर बात कर रहे थे। थोड़ी देर बाद 5 लोग 2 बाइक से आए। सभी टेंट में घुस गए। इस दौरान तीन लोगों ने मेरे पति को पकड़ा, उनके हाथ बांध दिए और उनसे मारपीट की।
डायमंड की रिंग और डॉलर लूटे आरोपी
जबकि 4 लोग मुझे टेंट से बाहर ले गए। सबने मेरे साथ मारपीट की। फिर बारी-बारी से रेप किया। बाद में टेंट में मौजूद तीन लोगों ने भी दरिंदगी की। शाम साढ़े 7 बजे से रात 10 बजे तक वारदात को अंजाम दिया गया। सभी आरोपी नशे में थे। FIR में पीड़िता ने बताया है कि आरोपियों ने वारदात को अंजाम देने के बाद उनके पति की स्मार्टवॉच, डायमंड की अंगूठी, पर्स, ब्लूटूथ, स्पेन बैंक का क्रेडिट कार्ड, बांग्लादेशी सिक्के, 11 हजार भारतीय रुपए और 300 US डॉलर लूट लिए। तीन पन्नों के आवेदन में महिला ने वारदात की पूरी कहानी बताई है।
एसपी ने कहां स्पीडी ट्रायल चलेगा
दुमका SP पीतांबर सिंह खेरवार ने बताया कि इस मामले का स्पीडी ट्रायल होगा और दोषियों को कड़ी सजा मिलेगी। जेल भेजे गए आरोपियों में राजन मरांडी, प्रदीप किस्कू और सुखलाल हेम्ब्रम हैं। ये तीनों कुंजी गांव के अलग-अलग टोले के रहने वाले बताए जा रहे हैं। वही 1 मार्च को स्पेनिश टूरिस्ट से 7 युवकों ने किया था गैंगरेप दुमका में शुक्रवार देर रात स्पेन की महिला (30) से 7 युवकों ने गैंगरेप किया था। विदेशी महिला अपने पति के साथ टूरिस्ट वीजा पर घूमने आई थी। इस दौरान रात होने पर जिले के कुरमाहाट इलाके में पति के साथ एक खेत में टेंट लगाकर आराम कर थी, तभी उसके साथ वारदात हुई। विरोध करने पर आरोपियों ने कपल के साथ मारपीट भी की थी। वारदात के बाद महिला खुद बाइक चलाकर स्वास्थ्य केंद्र पहुंची।