बिहार में आए दिन परिवारों के बीच विवाद होते रहता है। कभी जमीनी विवाद होता है, तो कभी दहेज प्रताड़ना…लेकिन इस बार का मामला थोड़ा हट कर और चौंका देने वाला है। दरअसल, बांका में पति ने पहले मां और फिर पत्नी को गोलगप्पा दिए। जिससे भड़क कर पत्नी ने हाई-वोल्टेज ड्रामा कर दिया।
महिला ने भागलपुर के जीरोमाइल से अपने मायकेवालों को बुला लिया। इससे नाराज पति सुधांशु राय ने अपने भाई हिमांशु और अन्य परिवार वालों के साथ मिलकर लाठी-डंडों से ससुरालवालों की पिटाई कर दी।लघटना जगतपुर मोहल्ले में सोमवार रात को हुई। पुलिस तक मामला पहुंचने के बाद भी मंगलवार शाम तक इस मामले में कोई केस नहीं हुआ।
जगतपुर के सुधांशु कुमार ने बताया कि पांच वर्ष पूर्व उनकी शादी सपना कुमारी के साथ हुई थी। उन्हें एक चार वर्ष का पुत्र भी है।सोमवार रात में वे गोलगप्पे लाए थे। उन्होंने पहले अपनी बूढ़ी मां को गोलगप्पे दिए, इसके बाद पत्नी सपना को। इसी बात पर पत्नी भड़क उठी।
वहीं, पत्नी सपना इसे लेकर अलग ही कहानी बता रही हैं। उसने बताया कि पति और सास उनसे आए दिन एयर कंडीशनर (एसी) लगाने के लिए पैसों की मांग करते हैं। मना करने पर अक्सर मारपीट की जाती है। मानसिक और शारीरिक प्रताड़ना दी जाती है। पति सुधांशु ने बताया कि उनकी पत्नी अपनी मां के कहने पर सास की सेवा नहीं करना चाहती है और संपत्ति में अलग बंटवारा करने के लिए दबाब बनाती हैं। इसी कारण वह झूठा आरोप लगा रही हैं।
डायल 112 पर मिली शिकायत के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने हस्तक्षेप पर मामले को शांत कराया। पुलिस ने बताया कि गोलगप्पे को लेकर शुरू हुआ विवाद मारपीट व घरेलू कलह तक पहुंच गया। प्रभारी थानाध्यक्ष संदीप कुमार आनंद ने बताया कि दोनों पक्षों के बीच महिला हेल्प डेस्क के माध्यम से सुलह कराने का प्रयास किया जा रहा है। किसी ने कोई लिखित शिकायत नहीं की है।