भागलपुर: जिले के हबीबपुर थाना क्षेत्र में जलसा देखने गए एक युवक को 10-12 लड़के ने मिलकर पिटाई कर दी। मामले को लेकर बताया गया कि दो बच्चे की बीच विवाद हो रहा था। इसी दौरान युवक मोहम्मद दिलशाद वहां पर पहुंचा और दोनों बच्चों से बातचीत कर विवाद को छुड़वाया। जिसके बाद और विवाद बढ़ गया। वही मोहल्ले के कुछ लड़कों का कहना था कि विवाद को क्यों छुड़वाया। जिसके बाद युवक के घर जाकर उसकी पिटाई कर दी गई।
घटना गुरुवार की सुबह का है। जिसके बाद देर शाम युवक सरपंच के साथ लड़कों को समझाने गया। लेकिन सरपंच के मौजूदगी में ही उसके साथ ही मारपीट करना शुरू कर दिया। मारपीट में दिलशाद गंभीर रूप से घायल है।
घायल को अस्पताल में कराया गया भर्ती
जिसे देर शाम मायागंज अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां पर उसका इलाज चल रहा है। बतादे की क्रिकेट खेलने को लेकर कुछ लड़कों से विवाद हुआ था। मोहम्मद दिलशाद ने गलती से क्रिकेट खेल रहे हसनैन, जाहिर के पैर पर पैर रख दिया था। जिसको लेकर विवाद हुआ। हालांकि, समझाने बुझाने के बाद मामला शांत हो गया था। इधर, गुरुवार को जलसा मेला देखने के लिए गए मोहम्मद दिलशाद को अकेला देख पहले मारपीट किया। घटना के बाद समझाने गए घायल के परिजनों के मौजूदगी में भी पीट डाला, मारपीट करने का आरोप घायल के भाई ने हसनैन, जाहिर, छोटू, नवाब, मुस्कान तोहिर पर लगाया है।
आवेदन के आधार पर होगी कार्रवाई
उन्होंने बताया कि बच्चे की विवाद हो रही थी इसी को छुड़वाया तो इन लोगों ने अकेला देख पीट दिया इधर, घटना के बाद घायल के साथ उनके परिजन हबीबपुर थाना पहुंचे लेकिन पुलिस ने उसे इलाज के लिए जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया। देर रात घायल को जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां पर उनका इलाज चल रहा है इस संबंध में हबीबपुर पुलिस ने बताया कि घायल को मायागंज अस्पताल भेजा गया है परिजनों के लिखित आवेदन के आधार पर कार्रवाई की जाएगी
रिपोर्ट: श्यामानंद सिंह