बिहार: पूर्णिया में बैंक लोन से परेशान एक दवा दुकानदार ने फांसी लगाकर आत्म’हत्या कर ली है। बताया जाता है कि कमरे में लगे पंखे से फंदे के सहारे शव झूलता हुआ मिला है। बता दें कि, मृतक के कमरे से पुलिस ने एक सुसाइ’ड नोट भी बरामद किया है। घटना रविवार सुबह खजांची थाना क्षेत्र के जेल चौक के पास की है। बता दें कि घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल बना हुआ है।
सुसाइ’ड नोट में मृतक ने लिखा ये बात…
सूचना पर पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर FSL टीम की मदद से जांच पड़ताल शुरू कर दी है। साथ ही शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पूर्णिया जीएमसीएच भेज दिया है। मृतक की पहचान जेल चौक निवासी स्वर्ग सुशील चंद्र प्रसाद के 42 वर्षीय पुत्र विक्रम कुमार सिन्हा के रूप में की गई है। सुसाइ’ड नोट में मृतक ने लिखा है कि बैंक लोन इतना हो गया है कि मैं परेशान हो गया हूं। इसलिए मैं आत्म’हत्या कर रहा हूं। इसमें मेरी पत्नी या फिर किसी का कोई हाथ नहीं है। मेरी पत्नी (नेहा) बहुत भोली है। मानू बिटू सॉरी।
मृतक के बड़े भाई ने घटना को लेकर क्या कुछ कहा…
घटना को लेकर मृतक के बड़े भाई प्रवण कुमार सिन्हा ने बताया कि विक्रम कुमार सिन्हा की लाइन बाजार में दवाई की एक दुकान है। बैंक से उन्होंने लोन उठाकर रखा था। लोन के बारे में हम सब को जानकारी है। सुबह उसने पत्नी के साथ बैठकर चाय पी है। कुछ देर के बाद कमरा बंद कर लिया। काफी समय तक कमरा नहीं खुला। इसके बाद अंदर जाकर देखा तो उसका शव पंखे से लटका मिला था। आनन-फानन में घटना की जानकारी खजांची थाना पुलिस को दी। फिर पुलिस की मौजूदगी में शव को नीचे उतारा गया है। फिलहाल खजांची थानाध्यक्ष शशि कुमार भगत ने बताया कि बैंक लोन से परेशान एक युवक ने सुसाइ’ड की है। परंतु मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।