नालंदा: जिले से इस वक़्त एक बड़ी ख़बर सामने आ रही है। जहां बेख़ौफ़ बदमाशों ने दिनदहाड़े दंपत्ति पर चाकुओं से हमला कर दिया। जिसमें महिला की मौत हो गई जबकि पति गंभीर रूप से ज़ख़्मी है, जिसे इलाज के लिए विम्स पावापुरी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय थाना और राजगीर अनुमंडल डीएसपी प्रदीप कुमार घटनास्थल पहुंच मामले की जांच में जुट गई है, साथ ही मृतक महिला के शव को कब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया में जुट गई है।
वारदात के बाद आसपास के लोगों में बना दहशत का माहौल
बात दें कि मृतका की पहचान गिरियक थाना क्षेत्र के निचली बाज़ार गांव निवासी सुरेंद्र चौधरी की पत्नी आशा देवी के तौर पर किया गया है। घटना का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है, लेकिन दिनदहाड़े हुई। इस वारदात के बाद आसपास के लोगों में दहशत का माहौल है। मृतक के पुत्र डॉ. संजीत कुमार ने बताया कि वह नवादा ज़िले के अकबरपुर में पदस्थापित हैं। उन्होंने बताया कि वह दो भाई हैं और एक भाई बैंगलोर में रहते हैं वे नवादा में परिवार के साथ रहते थ।
15 बीघा ज़मीन बेचने को लेकर चल रहा था विवाद
बता दें कि बीते 3 सालों से सगे चाचा चंद्रिका चौधरी से 15 बीघा ज़मीन अकेले बेचने को लेकर विवाद चल रहा था। उसी बात को लेकर अहले सुबह विवाद हुआ और चाकुओं से प्रहार कर दिया जिससे पत्नी की निर्मम तरीके से हत्या कर दिया है। जबकि पति गंभीर रूप से ज़ख़्मी हो गया, जिसका इलाज जारी हैं। वहीं, घटना के संबंध में एसपी अशोक मिश्रा ने प्रेस रिलीज जारी कर बताया कि पुलिस टीम इस घटना में साक्ष्य जुटाने के लिए FSL और डॉग स्क्वायड को बुलाई है, और जो भी कारण हो उसकी बारीकी से तकनीकी एवं वैज्ञानिक अनुसंधान कर जांच की जाएगी।
रिपोर्ट: ऋषिकेश