पटना: पटना में एक पति-पत्नी ने ऐसा कदम उठाया कि इलाके में हड़कंप मच गया। दरअसल मामला बेऊर थाना क्षेत्र के दशरथा गांव स्थित इंद्रपुरी मोहल्ले में उस वक्त सनसनी फैल गई। जब एक दंपति ने गले में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बताया जाता है कि पति पत्नी के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ था जिसके बाद दोनों ने इतना बड़ा कदम उठा लिया। घटना की जानकारी इलाके में आग की तरह फैल गयी जिसके बाद लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। इधर घटना की सूचना पुलिस को दी गयी। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पति-पत्नी के शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए पटना एम्स भेज दिया।
तलाशी के दौरान पुलिस को किचन से मिला एक सुसाइड नोट
पुलिस जब घर की तलाशी ली तब किचन से एक सुसाइड नोट मिला। सुसाइड नोट को पढ़कर पुलिस भी हैरान रह गयी। जब इस सुसाइड नोट की जानकारी लोगों को हुई तो उनकी आंखें भी नम हो गयी। दोनों की पहचान पप्पू राय और पूजा कुमारी के रूप में हुई है। बताया जाता है, कि प्राइवेट जॉब करने वाले पप्पू इंद्रपुरी में छोटी बेटी और पत्नी के साथ रेंट पर रहते थे। दो बेटियों के सिर से माता-पिता का साया उठ गया है। 8 साल की सहानवी साथ में रहती थी जबकि 12 साल की बड़ी बेटी नानी घर में रहती है। इस घटना के बाद दोनों बच्चियों का रो-रोकर बुरा हाल है। उनके आंखों से आंसू थमने का नाम नहीं ले रहा है।
मृतक पप्पू राय ने अपने दोस्त पिंटू के नाम लिखा सुसाइड नोट
मृतक पप्पू ने अपने दोस्त पिंटू के नाम लिखा सुसाइड नोट में कहा कि..”मेरे दोस्त पिंटू मैं अपना शरीर त्याग रहा हूं। तुमसे मेरा एक आखिरी उम्मीद है। मेरे दोस्त मेरी छोटी बेटी को तुम कही अनाथ आश्रम में पहुंचा देना। तुम्हारा सदा उपकार रहेगा। मेरे मरने के बाद मेरे ससुराल वालों को इसकी जानकारी मत देना क्यों कि मेरी पत्नी की आखिरी इच्छा यही थी। हम दोनों का अंतिम संस्कार कर देना। मेरे पर्स में कुछ पैसे हैं उससे तुम हम दोनों के अंतिम संस्कार कर देना और मेरे ऑफिस का पेमेंट तुम इस्तेमाल कर लेना। मेरा एटीएम नम्बर 0912 है। बस तुमसे एक ही प्रार्थना है कि मेरी बेटी सानवी को ठीक से अनाथालय पहुंचा देना। यह मेरा आखिरी खत है। मेरी बेटी को रोने नहीं देना। तुम्हारा दोस्त पप्पू कुमार “